10 सबसे Best गोरा होने की टेबलेट | Gore Hone Ki Tablet

Gore Hone Ki Tablet : आज के डिजीटल युग में लोगो को सुंदर दिखना काफी पसंद होता है। अगर आप भी अपने त्वाचा को सुंदर और निखार बनाना चाहते है तो आप गोरे होने के लिए काफी सारे क्रीम या प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते है। आप अगर चाहे तो आप Gore Hone ki Tablet का इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू कर सकते है।

बेस्ट गोरा होने की टेबलेट (Best Gore Hone Ki Tablet

Gore Hone Ki Tablet
Gore Hone Ki Tablet

अगर आप गोरे होने के लिए टैबलेट को ढूंढ रहे है तो आज हम आपके लिए सबसे अच्छे और सबसे असरदार होने होने की टेबलेट की एक लिस्ट लेकर आए है, तो चलिए इस सेक्शन में उस टैबलेट को जानने का प्रयास करते है।

Read Also: Cipladine cream uses in hindi | सिप्लाडीन क्रीम की जानकारी

  • ग्लूकाटाथियोन (Glutathione)

आप अगर अपने स्किन को गोरा और निखार करना चाहते है तो आप ग्लूकाटाथियोन टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप अपनी सावली स्किन से परेशान है तो आप इस ग्लूकाटाथियोन टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है। यह ग्लूकाटाथियोन एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर है। यह ग्लूकाटाथियोन पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स की समस्या को कम करने में काफी सहायक होते है। यह दवाई आपके शरीर में मेलानिन प्रोडक्शन को कम करने में भी काफी सहायक साबित होती है। यह आपके स्किन को डिटॉक्सीफाई भी करती है। आपको इस ग्लूकाटाथियोन से फ्री रेडिकल्स की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

Gora Hone ki Capsule in Hindi

  • विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E capsule)

यह विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको बहुत से लोगो ने बोला होगा। यह तरीका काफी अच्छा भी है। एक तो यह आपके शरीर में विटामिन ई लेबल को बढ़ाता है और उसे सामान्य लेबल पर लेकर आता है। वही अगर आप विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए एक व्हाइटनिंग टैबलेट (gora hone ki tablet) कर तौर पर काम करता है। यह काफी easy to use माना जाता है। आपको रात को सोने से पहले कोकोनट ऑयल में विटामिन ई टैबलेट को अच्छे से मिलाकर देना होगा। इस तरह से आप विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते है।

Read Also:  दांतों की समस्याओं के लिए 7 घरेलू उपचार | Home Remedies For Dental Problem

  • ऑर्गनिक फेस (Organic Face) – Gora Hone Ki Tablet

यह ऑर्गनिक फेस कोई टैबलेट नही बल्कि गोरा होने वाले फेसवॉश है। यह आपके चेहरे पर से हानिकारक तत्वों को दूर करता है। यह आपके चेहरे पर से पॉल्यूशन के प्रभाव को भी कम करता है। यह फेसवॉश आपके चेहरे पर से डेड सेल्स को भी कम करता है। यह आपके चेहरे के लुक को अट्रैक्टिव और डिफाइनिंग बनाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस ऑर्गनिक फेस (Organic Face) का इस्तेमाल करके आपके त्वाचा को साफ बनाता है। इस फेसवॉश को बनाने के लिए भी किसी हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नही किया गया है।

 

  • आइवरी कैप्स स्किन एनहांसमेंट (Ivory Caps Skin Enhancement) – Gora Hone Ki Dawa

यह आइवरी कैप्स स्किन एनहांसमेंट बायोएक्टिव पर आधारित मेडिसिन है। यह आपके स्किन को नेचुरल रूप से गोरा करने में भी काफी सहायक होती है। अगर आप इस आइवरी कैप्स स्किन एनहांसमेंट का निरंतर रूप से इस्तेमाल करने लगते है तो यह आपके त्वाचा के डार्क रंग को गोरा करने में काफी सहायक साबित होता है। इस आइवरी कैप्स स्किन एनहांसमेंट में मैग्नीशियम स्टीयरेट, मिल्क थीस्ल और ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट जैसे जरूरी इंग्रेडिएंट्स भी मौजूद होते है। आपको इस टैबलेट को दिन में दो बार लेना चाहिए। आपको खाना खाने से लगभग आधा घंटा पहले इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

  • डॉ. जेम्स एल-ग्लूटाथियोन (Dr. James L-Glutathione) – पूरे शरीर को गोरा करने की टेबलेट

गोरा होने के लिए बेस्ट टैबलेट (gora hone ki tablet) की बात करे तो यह Dr. James L-Glutathione को विश्व का बेस्ट टैबलेट माना जाता है। इस टैबलेट का इस्तेमाल आप पूरे शरीर को गोरा करने के लिए भी का सकते हो। यह दवाई भारत में नही बल्कि USA में तैयार की गई है। अधिकतर लोग जो भी इस Dr. James L-Glutathione का इस्तेमाल करते है उनको अभी तक पॉजिटिव रिजल्ट ही देखने को मिला है। यह टैबलेट (gora hone ki tablet) आपके स्किन में से मेलानिन के लेबल को कम करती है जिसके बाद आप आपकी स्किन ग्लो और सुंदर दिखाई देती है।

Read Also: महिलाओं के लिए एलोवेरा के फायदे और नुकसान | Aloe Vera Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

  • आई-फेयर स्किन व्हाइटनिंग ( i- Fair Skin Whitening)

इस आई-फेयर स्किन व्हाइटनिंग को इंडियन स्किन टाइप को नजर में रखते हुए इस्तेमाल किया गया है। इस क्रीम को बनाया भी इंडिया में ही गया है। प्राइस की बात करे तो इस आई-फेयर स्किन व्हाइटनिंग का दाम ऊपर बताए गए टैबलेट और क्रीम के अनुरूप काफी कम है। जिन भी लोगो ने अभी तक इस आई-फेयर स्किन व्हाइटनिंग को शुरू किया है उनके लिए काफी लाभकारी साबित हुआ है।

बेस्ट आयुर्वेदिक गोरा होने की क्रीम (Best Ayurvedic Gora Hone ki Cream)

  • मुलेठी ( Mulethi)

मुलेठी को जाना माना आयुर्वेदिक दवा के नाम से जाना जाता है। यह मुलेठी आपको सर्दी में होने वाले स्किन की समस्या को ठीक करने में काफी सहायक माना जाता है। इस मुलेठी का इस्तेमाल करके आप दाग धब्बों, मुंहासे और पिंपल से जुड़ी समस्या को खत्म कर सकते है। आप चाहे तो आप मुलेठी को चाय में डाल कर भी पी लेते है।

Gora Hone Ka Face Wash In Hindi

  • आयुर्वेदिक फेसवॉश ( Ayurvedic Face Wash)

इस Himalaya Ayurvedic Face Wash का इस्तेमाल काफी लोगो के द्वारा किया जाता है। जिसका असर उनके चेहरे पर भी देखने को मिलता है। आयुर्वेदिक फेसवॉश इस्तेमाल करने वाले लोगो के चेहरे पर पिंपल, मुंहासे और टैनिंग की समस्या नहीं होती है। अगर आप भीं ऐसी स्थिति से बचना चाहते है तो आप इस Ayurvedic Face Wash का इस्तेमाल कर सकते है। इस Himalaya Ayurvedic Face Wash में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है। यह आपके चेहरे को फोड़े और फूलसी की समस्या से भी राहत दिलाता है।

Read Also: पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव के फायदे, उपयोग, नुकसान और सावधानियां

  • नागकेसर ( Nagkesar)

आपने कभी न कभी तो नागकेसर का नाम सुना ही होगा। यह नागकेसर अधिकांश ब्यूटी प्रोडक्ट के अंदर main Ingredients के तौर पर काम करता है। इस नागकेसर में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी सेप्टिक और एंटी ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है। इस नागकेसर का इस्तेमाल करके आपके चेहरे पर मौजूद फोड़े और फूलसी से जुड़ी समस्या भी खत्म हो जाती हैं। यह नागकेसर आपके चेहरे तो गोरा करने के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।

F.A.Q.

गोरे होने के लिए कौन सी कैप्सूल खानी चाहिए?

आप गोरे होने के लिए विटामिन ई कैप्सूल को खा सकते है।

पूरे शरीर को गोरा करने के लिए क्या करना चाहिए?

आप अगर अपने पूरे शरीर को गोरा करना चाहते है तो आप ग्लूकाटाथियोन टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है।

कौन सा फल त्वाचा को गोरा करता है?

आप अगर चाहे तो आप स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके त्वाचा को गोरा कर सकती है।

Leave a Comment