Gold jhumka Design : अगर आप भी झुमके पहनने के शौकीन है तो आपके लिए आज काफी वैरायटी मौजूद है। यह आपके गोल्ड झुमके के मैटेरियल से लेकर, डिजाइन तक की वैरायटी प्रदान करते है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Gold Jhumka Design दिखाने का प्रयास करेंगे। अगर आप भी इन Gold Jhumka Design को देखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है।
Gold jhumka design
- शॉर्ट झुमका डिज़ाइन
यह शॉर्ट झुमके भी आपके लुक पर चार चांद लगा सकते है। अगर आपको अधिक हेवी और लेहक चहक वाली झुमका नही पसंद है तो आपके लिए यह शॉर्ट झुमका डिज़ाइन बेस्ट साबित हो सकता है। आप इस शॉर्ट झुमके को सलवार कमीज और साड़ी के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती है।
Read Also: Gold Mangalsutra Designs : महिलाओं की पहली पसंद गोल्ड मंगलसूत्र
- लॉन्ग झुमका डिज़ाइन
अगर आपको भी हेवी लुक झुमके पसंद है तो यह लॉन्ग झुमके आपकी पसंद बन सकती है। आज इस समय लॉन्ग झुमका डिज़ाइन के अंदर यह लटकन वाले झुमके काफी फैशन में दिखाई दे रहे है। इन झुमके डिजाइन में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन देखने को मिल सकते है।
Read Also: Jhumka Designs : सोने का झुमके के ये डिज़ाइन है बेहद खास, देखे डिज़ाइन
- सिंपल झुमका डिज़ाइन
आपको अगर खुद ही नही पता है कि आपको किस तरह के झुमके पहनना पसंद है तो आप सिंपल झुमके डिजाइन की तरफ जा सकती है। आप इस तरह के सिंपल झुमके डिजाइन को किसी भी तरह के कपड़े के साथ कैरी कर सकती है। चाहे फिर वो वेस्टर्न हो या एथनिक लुक हो।
Read Also: Stylish Rani Haar : रानी नेकलेस पहनने के साथ ही बेहद क्लासी लुक देती हैं, देखे स्टाइलिश लुक