Gold Earrings Designs : रॉयल लुक देगी ये गोल्ड की इयररिंग्स डिज़ाइन करें आप भी ट्राई

Gold Earrings Designs : अगर आप भी एथिनिक वियर पहनने के शौकीन है तो आप अपने ड्रेस के साथ गोल्ड इयररिंग्स भी कैरी करती है तो वो आपके लुक को परफेक्ट बना देता है। अगर आप भी अपने लिए गोल्ड इयररिंग्स के डिजाइन देखना चाहती है तो आज आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Gold Earrings Designs के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

Gold Earrings Designs

  • झुमकी टेंपल डिजाइन (Jhumka Temple Design)

Gold Earrings Designs

झुमकी टेंपल डिजाइन ऐसे कोई नया डिजाइन नहीं है। अगर आपको भी झुमकी टेंपल डिजाइन अच्छे लगते है तो आप इसे कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को कंप्लीट कर सकता है। ट्रेडिशनल वियर के साथ यह झुमकी टेंपल डिजाइन आपके कान की शोभा को भी बढ़ा देती है। आप चाहे तो आप इसे साड़ी, सलवार और लहंगे के साथ भी पहन सकती है।

Read Also: Nose Pin Designs : अपने चेहरे के हिसाब से चुने ये खूबसूरत नोज पिन डिज़ाइन

  • टॉप्स इयररिंग्स डिजाइन (Tops Earrings Design)

word image 22147 2

अगर आपको भी अपने कान पर छोटे डिजाइन ही अच्छे लगते है तो यह टॉप्स इयररिंग्स डिजाइन आपके लिए ही बना हैं। आपको यह टॉप्स इयररिंग्स डिजाइन अपने घर के पास वाले बाजार में आसानी से मिल जाएगा। आप इस टॉप्स इयररिंग्स डिजाइन को आसानी से किसी भी कपड़े के साथ जैसे साड़ी, लहंगा और कुर्ती के साफ भी कैरी कर सकती है।

Read Also:  Simple Mehndi Designs : शादी पार्टी में आपको परफेक्ट लुक देगी ये सिंपल मेहंदी की खूबसूरत डिज़ाइन

  • गोल्ड टेंपल इयररिंग्स डिजाइन (Gold Temple Earrings Design)

word image 22147 3

अगर आपको अपने कानो पर लंबे लेकिन हल्के इयररिंग्स पसंद आते है तो यह गोल्ड टेंपल इयररिंग्स डिजाइन भी आपके लिए ही बना है। आपको इस गोल्ड टेंपल इयररिंग्स डिजाइन में स्टोन का काम और मीना का काम दोनो ही प्राप्त हो जाएगा। यह आपके पूरे लुक को कंप्लीट कर देता है।

Read Also:  

Beautiful Mangalsutra : ट्रेडिशनल और रॉयल लुक पाने के लिए ट्राई करे ये खूबसूरत मंगलसूत्र डिज़ाइन

Gold Maang Tikka Design : ब्राइडल गोल्ड मांग टीका डिज़ाइन

Rani Haar Designs : रानी हार की ये डिज़ाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगी

Leave a Comment