Ghee Benefits in Skin Care : केवल 5 बूंदें दिखाएंगी जबरदस्त कमाल स्किन केयर में करें घी का इस्तेमाल 3 बड़ी समस्याओं से मिलेगी निजात

Ghee Benefits in Skin Care: हम भारतीय लोग घी को खाने में स्वाद बढ़ाने और खुद को मजबूत करने के लिए खाते है। घी के हमारे स्वास्थ्य पर कई सारे लाभ है जिसके बारे में हमसे अधिकांश लोग जानते ही है। आज हम आपको घी के हेल्थ बेनिफिट नही बल्कि Ghee के Skin Care Benefits के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। अगर आप भी Ghee के Skin Care Benefits के बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारे साथ बने रहना होगा।
Ghee Benefits in Skin Care
Ghee Benefits in Skin Care

Ghee Benefits in Skin Care : Ghee में मौजूद खुबिया

घी में एंटी एजिंग, एंटी बैक्टिरियल और एंटी मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर माना जाता है। जिससे जब आप घी को स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करते है तो यह आपके त्वाचा को एंटी एजिंग, एंटी बैक्टिरियल और एंटी मॉइश्चराइजिंग गुण प्रदान करता है। जिससे आपकी त्वाचा जवान, गंदगी से युक्त और मॉश्चराइज दिखाई दिखाई देती है।

ये भी पढ़े : बिना ज्यादा पैसे खर्च किए शरीर की Iron Deficiency  ठीक करने के 2 जबरजस्त तरीके 

Ghee Benefits in Skin Care: Ghee का इस्तेमाल कैसे करे?

20230320 150114

अगर आप स्किन केयर के लिए घी का इस्तेमाल करना चाहती है तो आपको सबसे पहले घी को एक कटोरी में निकालना होगा। उस कटोरी को गैस पर रखकर घी के पिघलने का इंतजार करना होगा। जिसके बाद आपको रात को सोने से पहले अपने चेहरे को पानी से साफ करना होगा।

जिसके बाद अपने चेहरे पर पिघले हुए घी के केवल 5 बूंदें ले। उन 5 बूंदों को चेहरे पर अच्छे से अप्लाई कर दे और चेहरे को हाथो से अच्छे से मसाज करे और चेहरे को ऐसे ही छोड़ दे और सो जाए। जिसके बाद सुबह उठ कर अपने चेहरे को धो ले। आप इस तरह से Ghee का इस्तेमाल कर सकते है।

Ghee Benefits in Skin Care

ग्लोइंग चेहरा:

घी को आपकी स्किन के लिए बेस्ट एक्सफोलिएटिंग एजेंट माना जाता है। जब आप चेहरे पर घी लगाते है तो उससे स्किन को एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टी प्रदान होती है। जिसके बाद आपका मुलायम और चमकदार दिखाई देता है। जिसे आप ग्लोइंग चेहरा रख पाने में सक्षम हो पाती है।

झुर्रियों से मिलेगी राहत:

आपको इस बात की जानकारी तो हमने पहले ही बता दी है कि घी के अंदर एंटी एजिंग तत्व मौजूद होते है। ऐसे में घी की सहायता से आप चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या को दूर कर सकते है। जब आप ऐसा निरंतर रूप से करते रहते है तो इससे आपकी त्वाचा निखरी और जवां दिखाई देती है।

कील मुहांसे से राहत:

घी के अंदर एंटी बैक्टेरियल गुण आपके चेहरे पर मौजूद कील मुहांसे से आपको राहत दिलाने में काफी कारगर होता है। कील मुहांसे से राहत पाने के लिए आपको 1 चम्मच घी में 1 चम्मच दही लेना होगा। उससे चेहरे पर अच्छे से मिलाकर लगाना होगा। जिसके बाद स्किन को अच्छे से साफ कर लेना होगा। आप जब ऐसा रोजाना सोने से पहले करते है तो कुछ दिन के इस्तेमाल के बाद कील मुहांसे की समस्या आपके चेहरे से जड़ से खत्म होने लगती है।

ये भी पढ़े : 1 हफ्ते में चेहरे के गड्ढे भरने के 3 आसान तरीके

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment