Garnier Natural Brown Hair Color : आज आम लोगो के बाल 35 की उम्र के बाद सफेद होने लगते है जिसके बाद उन्हें हमेशा कुछ कुछ दिनो मे अपने बाल को डाई करना होता है। अगर आप भी अपने सफेद बाल से परेशान है तो आज हम आप एक ऐसे हेयर कलर के बारे में बताएंगे जो आपके बालो नेचुरल रूप से काला रंग प्रदान कर पाने में सक्षम माना जाता है। आज हम आपको garnier natural brown hair color के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
ब्राउन कलर कैसे करें? – garnier natural brown hair color
Garnier भारत के लोगो को अपने हेयर और स्किन केयर की सेवा काफी लंबे समय से प्रदान कर रही है। Garnier की सबसे खास बात यह है कि Garnier के प्रोडक्ट को हर कोई अफोर्ड कर सकता है। अगर आप भी अपने बालो के लिए रंग ढूंढ रहे है तो आपके लिए garnier natural hair color से बेहतर और कुछ नही हो सकता है।
ये भी पढ़े : सबसे अच्छा हेयर कलर कौन सा है
Garnier Natural Brown Hair Colour की विशेषता
इस garnier natural hair color की कई विशेषता है जिसके बारे में हम आपको आर्टिकल के इस सेक्शन में बताएंगे।
- Garnier brown hair color काफी आसानी से आपको भारत के किसी भी राज्य, जिला, इलाके की छोटी सी दुकान पर भी आसानी से प्राप्त हो जाता है।
- इस Garnier brown hair color को करने का खर्चा भी कोई अधिक नही है। आपके पास 30 रुपए है तो आप यह लेकर खुद ही घर पर इस Garnier natural hair color को लगा कर अपने बालों की सफेदी को कम कर सकते है।
- Garnier natural brown hair color कई तरह के विटामिन होते है जो आपके बालो को मजबूत बनाता है।
ये भी पढ़े : इंडिगो पावडर से बाल काले कैसे करें
Garnier Natural Brown Hair Color के नुकसान
इस garnier natural brown hair color के कुछ नुकसान भी है जो कई सारे अफोर्डेबल हेयर कलर में भी पाया जाता है। यह garnier natural brown hair color में कई किस्म के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके बालो के हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है। यह आपको लगाने के कुछ देर बाद नेचुरल हेयर कलर तो दे देता है लेकिन लंबे समय के लिए यह आपके बालो के हेल्थ को कमजोर कर देता है।
ये भी पढ़े : बालों के लिए मेथी दाना के फायदे
घर पर गार्नियर हेयर कलर कैसे लगाएं? – garnier hair color kaise kare
अगर garnier natural brown hair color का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए प्रकिया को फॉलो करना होगा,
- आपको सबसे पहले garnier natural brown hair color पैक को अच्छे से खोल कर मिलाना होगा।
- जिसके बाद आपको एक कटोरी में अच्छे से मिला कर अपने बालो पर लगाना होगा।
- बालो पर अच्छे से लगाने से बाद आपको 20 से 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना होगा।
- जिसके बाद आपको अपने बाल को अच्छे से पानी के साथ धो लेना होगा।
- इस तरह से आप garnier brown hair color का इस्तेमाल कर सकते है।
ये भी पढ़े :
मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे और नुकसान
बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?