facial massage tools in hindi name: हर महिला अपने आप को सुंदर दिखाना चाहती है जिसके लिए वो समय समय पर पार्लर का रुख करती है। महिला आम तौर पर फेशियल कराने के लिए पार्लर को जाती है। कुछ महिलाएं घर पर भी फेशियल करने लगी है लेकिन फेशियल के अंदर जो मसाज होता है अधिकतर महिलाएं उसको फील नही ले पाती है जिसके चलते उन्हें वापिस से पार्लर का रुख करना ही पड़ता है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ facial massage tools के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने फेस को मसाज प्रदान कर सकते है। अगर आप भी इस विषय के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं।
Facial में Facial massage के फायदे
Facial में मसाज की प्रक्रिया बेहद ही जरूरी होती है इसके बिना फेशियल में वो बात नही बचती है। फेसिअल में मसाज का होना बेहद ही जरूरी है क्योंकि जब भी कोई फेशियल के समय मसाज करता है तो आपके फेस पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है जिससे आपके चेहरे पर फेशियल के बाद अलग ही निखार दिखाई देती है।
साथ ही साथ फेशियल के समय मसाज से आपके चेहरे पर मौजूद डेड सेल भी रिमूव हो जाते है और आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक होते है।Facial massage आपके फेस पर जो सुस्त, पीली या फीकापन दिखाई देता है उसे दूर करते है और आपकी त्वचा में निखार लाते है।
ये भी पढ़े : 👇
facial massage tools in hindi name – फेशियल मसाज करने वाले टूल्स
हमने आर्टिकल के इस सेक्शन में कुछ फेशियल मसाज टूल्स के बारे में बताया है, जो आप नीचे पढ़ सकते है,
गुआ शा – Gua Sha
गुआ शा सबसे पहला Facial massage tools है जो हमने अपनी लिस्ट में शामिल किया है। गुआ शा मसाज टूल काफी लंबे समय से हमारे आस पास के बाजार में मौजूद है। गुआ शा से मसाज करने के लिए आपको अपने चेहरे पर तेल या सीरम लगाना होता है जिसके बाद आप इस गुआ शा टूल के जरिए फेशियल मसाज कर पाने में सक्षम हो पाते है।
गुआ शा फेसियल मसाज टूल आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और आपके त्वचा पर मौजूद डेड सेल और त्वचा से बाहर निकालने और आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने में आपकी सहायता करता है।
जेड रोलर – Jade Roller
जेड रोलर के नाम से तो आप सभी लोग परिचित होंगे। जेड रोलर वो दूसरा टूल है जिसके द्वारा आप फेसियल मसाज कर सकते है। जेड रोलर से आप आंखो के निहार और नाक के नीचे के हिस्से पर भी मसाज कर सकते है जो आपके लिए गुआ शा facial massage tools से करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जेड रोलर के दोनो तरफ रबर से बना हुआ रोलर लगा होता है।
एक तरफ का रोलर दूसरे रोलर से बढ़ा होता है। आप सोचते होंगे कि जेड रोलर का शेप इस प्रकार का क्यों होता है तो इसका जवाब यह हैं कि को छोटा रोलर होता है वो आपके आंखो के नीचे और नाक के नीचे के हिस्से में मसाज करने के काम आता है वही वो बड़ा रोलर होता है उससे आप अपने चेहरे के बचे हुए हिस्से पर मसाज कर सकते है। जेड रोलर गुआ शा की तुलना में अधिक एडवांस्ड दिखाई देता है।
ये भी पढ़े :👇
दुल्हन के लिये बेस्ट ब्राइडल फेसिअल कीट कोनसी बेस्ट होती है
टी बार फेस मसाज – te bar facial massage tools in hindi
टी बार फेस मसाज हमारे लिस्ट में तीसरी facial massage tools है। टी बार फेस मसाज अन्य फेशियल टूल की तरह नही है यह एक इलेक्ट्रिकल मसाज टूल है जिसको बैटरी के इस्तेमाल से चलाया जाता है। वही जेड रोलर और गुआ शा हाथो से बल से इस्तेमाल किया जाता है।
टी बार फेस मसाज को जब आप चालू करते है तो उसमे वाइब्रेशन आती है जिसकी सहायता से आप फेस पर मसाज कर पाने में सक्षम हो पाते है। इसी वाइब्रेशन की वजह से आपकी त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और आपको मसाज का फायदा प्राप्त होता है।
टी बार फेस मसाज आपके फेस को टाइट भी रखने में सहायता करता है जिससे आप लंबे समय तक जवान दिखते है। टी बार फेस मसाज अन्य ऊपर बताए गए फेस मसाज से अधिक महंगा है लेकिन आपको अधिक फायदे भी प्रदान करता है।
कूलिंग फेशियल मसाज टूल – facial cooling massage tools in hindi
यह कूलिंग फेशियल मसाज टूल हाल के समय में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला फेशियल मसाज टूल है। यह कूलिंग फेशियल मसाज टूल न सिर्फ आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है साथ ही साथ आपको सनबर्न की समस्या से भी राहत पहुंचाता है।
कूलिंग फेशियल मसाज टूल सेंसिटिव त्वचा पर भी फेशियल करने के काम आता है। आपको इस कूलिंग फेशियल मसाज टूल को इस्तेमाल करने के बाद फ्रिज में रख देना होता है जिससे आप उससे आगे फिर कभी भी यूज कर पाए।
निष्कर्ष :
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको facial massage tools और उससे संबंधित विषय के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। वही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं।