Dangled Earrings design : इयररिंग्स पहनना हर महिला को अच्छा लगता है चाहे फिर एक जवा हो या बुजुर्ग। इयररिंग्स को आप आम तौर पर हर तरह के इवेंट में कैरी कर सकते है। काफी सारे महिलाओ को लगता है कि इयररिंग्स एक ही तरह के होते है और उनके डिजाइन में थोड़ा बहुत फर्क होता है? क्या आपको जानकारी है कि ड्रॉप इयररिंग्स और डैंगल्ड इयररिंग्स में क्या अंतर है? अगर आप भी इन दोनो के अंतर को जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। तो चलिए शुरू करते है।
ड्रॉप इयररिंग्स क्या होते है – Drop Earrings design
ड्रॉप इयररिंग्स आपके स्टड से थोड़ा बड़े और लंबे होते है। यह आपके इयर लोब से थोड़ा ही नीचे तक लटकते है। आम तौर पर इन इयररिंग्स के बेस पर जेमस्टोन्स जैसी चीज लगाई जाती है। जो इसकी खूबसूरती को काफी हद तक बढ़ा देती है। यह ड्रॉप इयररिंग्स आपके चलने पर या सिर हिलाने पर भी ज्यादा हिलती नही है। ड्रॉप इयररिंग्स को आप ऐसी जगह पर खासकर इस्तेमाल कर सकते है जहा पर आपको अपने आपको को क्लासी आउटलुक देना होता है।
Read Also : विवाहित महिलाओं के लिए यह बिछिया की डिज़ाइन बेस्ट है, यहाँ देखे डिज़ाइन
डैंगल्ड इयररिंग्स क्या है – Dangled Earrings design
डैंगल्ड इयररिंग्स (dangled earrings design) भी ड्रॉप इयररिंग्स (drop earnings design) की तरह कानो के नीचे तक लटकते है। आम तौर पर डैंगल्ड इयररिंग्स पर काफी कॉम्प्लेक्स डिजाइन देखने को मिलते है। अगर आप डैंगल्ड इयररिंग्स पहन कर चलती है तो यह भी आपके साथ मूव करते है।
डैंगल्ड इयररिंग्स (dangled earrings design) में भी आपको शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग लेंथ के इयररिंग्स प्राप्त हो सकते है। इसके लॉन्ग लेंथ डैंगल्ड इयररिंग्स की बात करे तो वो शोल्डर तक टच होते है। इस तरह के इयररिंग्स हर तरह के चेहरे पर आम तौर पर अच्छे लगते है।
Read Also : झुमकी के नए डिज़ाइन काफ़ी है स्टाइलिश, यहां देखे
ड्रॉप इयररिंग्स और डैंगल्ड इयररिंग्स में क्या अंतर है?
इन दोनो इयररिंग्स में अंतर काफी साफ है, डैंगल्ड इयररिंग्स तो ड्रॉप इयररिंग्स (dangled earrings design) भी हो सकते है लेकिन ड्रॉप इयररिंग्स कभी डैंगल्ड इयररिंग्स नही हो सकते है। दोनो में सबसे बड़ा अंतर यह भी है कि ड्रॉप इयररिंग्स चलते समय हिलते नही है और डैंगल्ड इयररिंग्स चाहे शॉर्ट हो, मीडियम हो या लेंग्ठी सब में आसानी से हिलते है।
Read Also : यह पायल की डिज़ाइन दुल्हन के पैरो में खूब जचने वाली है
ड्रॉप इयररिंग्स को किसके साथ पहने?
आप आम तौर ड्रॉप इयररिंग्स (drop earnings) को फ्लोरल ड्रेस से सॉलिड जंपसूट या स्लीक गाउन के साथ पहन सकते है। हेयरस्टाइल में भी आप ओपन लुक का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे देखा जाए तो ड्रॉप इयररिंग्स के साथ हर तरह का स्टाइल अच्छा लगता है।
डैंगल्ड इयररिंग्स को किसके साथ पहने ?
आप डैंगल्ड इयररिंग्स (dangled earrings design) को ऑफ शोल्डर ब्लाउज, ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकते है। वैसे आप शॉर्ट डैंगल्ड इयररिंग्स (dangled earrings design) को जींस और अपने पसंदीदा रेगुलर टॉप के साथ भी कैरी कर सकते है।
Read Also :
सोने का झुमके के ये डिज़ाइन है बेहद खास, देखे डिज़ाइन
नोज पिन के खूबसूरत डिजाइन, को देखे जो है बेहद स्टाइलिश
रानी हार का यह खूबसूरत डिजाइन पहन कर किसी रानी से कम नहीं लगोगी