आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगी कि कैसे आप कॉफी का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को light, bright और गोरा बना सकते हैं। specially जब आपको कहीं शादी पार्टी में जाना हो और आपके पास टाइम ना हो कि आप फेसिअल करा सके तो instant glow पाने के लिए आप काफी तरह use कर सकते हैं। आपको बहुत ही अच्छा रिज़ल्ट मिलेंगे। चेहरे पर ग्लो आएगा, चमक आएगी और इसकी इन हीरे की तरह चमकेगी। तो चली आपको बता देती हूँ कॉफी को कैसे यूज़ करना है जिससे आपको instant glow मिल पाए।
कॉफ़ी फेस पैक बनाने की सामग्री
- कॉफ़ी
- बेसन
- शहद
- लेमन जूस
स्किन वाइटनिंग के लिये कॉफ़ी फेस पैक कैसे बनाये
एक चम्मच कॉफी हमने यहाँ पर ले लेनी है। उसके बाद आप बेसन लेना है। एक चम्मच शहद और हाफ लेमन जूस डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है। फ्रेंड्स, मैं आपको बता दूँ की यह एक ऐसा जादुई पैक है जो महंगे से महंगे फेसपैक को मात दे सकता है।
Read Also: Coffee Face Pack For pigmentation In Hindi
कॉफ़ी फेसपैक लगाने के फायदे
ये जो है आपकी स्क्रीन पर एक्स्पो लेटर की तरह काम करेगा, डेड स्किन सेल्स को रिमूव करेगा और सबसे इम्पोर्टेंट बात ये है कि आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लेकरके आएगा। शादी पार्टी में जा रहे हो और आपके पास टाइम ना हो कि आप फेसिअल करा सके तो आप झट से कॉफी केस पैक को बनाकर अप्लाई सकते हो उससे आपको इन्स्टैंट ग्लो देखने को मिलेंगे।
हफ्ते में कितनी बार कॉफ़ी फेस पैक लगाए?
अगर आप इसे वीक में दो बार continuously use करते है ना तो आपकी स्किन light on तो होगी ही, साथ ही ब्राइटन होकर हीरे की तरह चमक उठेगी।