Children’s LIC Policy Plans In Hindi: LIC को हम सभी लोग देश की बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी के रूप में मानते है। जिसके पीछे चाहे कोई भी वजह हो। LIC आज के समय में भी हमारे परिवारजनों की पहली पसंद बन कर निकलती है। जब भी आप किसी भी प्रकार की पॉलिसी या प्लान लेने का सोचते हैं। इस तरह आज के समय में माता पिता बच्चे की हायर एजुकेशन या बच्चे के फ्यूचर नीड के लिए आज ही इन्वेस्ट करने का सोचते है।
children’s lic policy plans In hindi: अगर आप भी अपने बच्चे के लिए ऐसा कोई प्लान लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आओ बच्चो के लिए बेहतर एलआईसी पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
Children’s LIC Policy Plans in Hindi
हमने इस आर्टिकल में LIC के बेस्ट चिल्ड्रन पॉलिसी प्लान को जोड़ा है, जो आप नीचे देख सकते है,
LIC न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान
LIC का यह प्लान पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड, ट्रेडिशनल, मनी बैक प्लान का एक उदहारण हैं। यह पॉलिसी उन मां पापा के लिए सबसे बेहतर विकल्प के रूप में बाहर आता है जो अपने बच्चे के हायर एजुकेशन, उनके विवाह के लिए आज से ही इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
ये भी पढ़े : बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है
कौन ले सकता है यह प्लान?
अगर आपका बच्चा 9 महीने से लेकर 12 वर्ष का है तो ही आप इस LIC न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान (children’s lic policy plans In hindi) को अपने बच्चे के लिए ले सकते है।
LIC न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान के फायदे
इस LIC न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान के फायदे (children’s lic policy plans benifits In hindi) की बात करे तो इस प्लान के कुछ फायदे भी है, जिनके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है,
- जब आपका बच्चा 18 वर्ष का हो जाएगा। तो यह एलआईसी पॉलिसी उसके नाम हो जाएगी। अगर उसके बाद आपके बच्चे की मौत हो जाती है। तो आपको आपके द्वारा जमा किया हुआ सारा पैसा प्राप्त हो जाएगा।
- आप इस LIC न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान के तहत लोन भी उठा सकते है। जिस पर आपको मार्केट से कम इंटरेस्ट रेट देना होगा।
ये भी पढ़े : जल्द बनवाएं ABHA Card ईलाज के दौरान मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
LIC जीवन तरुण – Children’s Lic Policy Plans In Hindi
यह LIC जीवन तरुण प्लान (children’s lic policy plans In hindi) भी एक नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है। जो एक माता पिता के तौर पर आपको अपने बच्चे के लिए बचत और लाइफ प्रोटेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता हैं। इस LIC जीवन तरुण प्लान की बात करे तो यह मुख्य तौर पर बच्चे के एजुकेशनल नीड और आर्थिक सहायता के लिए भी अधिक योग्य माना जाता है।
कौन ले सकता है यह प्लान?
इस LIC जीवन तरुण प्लान की बात करे तो यह प्लान मुख्य तौर वो मां पापा ले सकते है। जो अपने बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं। अगर आपके बच्चे की आयु 9 महीने से लेकर 12 वर्ष है। तो ही आप इस LIC जीवन तरुण प्लान (children’s lic policy plans In hindi) को ले सकते है।
ये भी पढ़े : स्टार हेल्थ इंश्योरेंस नवीनीकरण कैसे करें
LIC जीवन तरुण के फायदे
- आपको इस LIC जीवन तरुण पॉलिसी लेने पर डेड बेनिफिट की सुविधा प्रदान की जाती है।
- आप इस LIC जीवन तरुण प्लान (children’s lic policy plans In hindi) को लेते है तो उससे आपको tax benefit भी प्राप्त किए जाते है।
हमारे रिसर्च करने के बाद हमे यह दो विमा के Children’s Policy Plan में बेहतर लगें थे। अगर आपमें से किसी ने कोई अन्य LIC Children Plan लिया हुआ हैं तो हमने नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर संपर्क करे।
FAQS: Children’s LIC Policy Plans in Hindi
चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है?
एलआईसी में 50000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
एलआईसी में 50000 जमा करने पर, आपको पॉलिसी की अवधि और ब्याज दर के आधार पर, कुछ सालों बाद 50000 से अधिक राशि मिल सकती है। हालांकि, गारंटी नहीं है कि आपको 50000 से अधिक राशि मिलेगी।
यदि बच्चे की आयु 5 वर्ष है तो चिल्ड्रन पॉलिसी में अधिकतम कितनी अवधि की पेशकश की जा सकती है?
यदि बच्चे की आयु 5 वर्ष है तो चिल्ड्रन पॉलिसी में अधिकतम कितनी अवधि की पेशकश की जा सकती है, यह पॉलिसी के प्रकार और बीमा कंपनी पर निर्भर करता है। हालांकि, आमतौर पर, 10 से 25 वर्ष की अवधि की पेशकश की जाती है। उदाहरण के लिए, एलआईसी की चाइल्ड करियर प्लान में, 5 वर्ष की आयु के बच्चे के लिए अधिकतम 25 वर्ष की अवधि की पेशकश की जाती है।
चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदने की अधिकतम उम्र कितनी है
चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदने की अधिकतम उम्र आमतौर पर 18 वर्ष होती है। हालांकि, कुछ बीमा कंपनियां 21 वर्ष तक की उम्र तक प्लान पेश करती हैं। उदाहरण के लिए, एलआईसी की चाइल्ड करियर प्लान में, 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए पॉलिसी उपलब्ध है।
एलआईसी कितने साल में डबल देती है?
यह पॉलिसी के प्रकार और निवेश की अवधि पर निर्भर करता है। कुछ एलआईसी पॉलिसी 10 साल में डबल हो सकती हैं, जबकि अन्य 20 साल में डबल हो सकती हैं।