घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज 2024 | Business Ideas For Housewife In Hindi

Business Ideas For Housewife In Hindi : आज महिलाएं हर इंडस्ट्री में पुरुष के साथ कदम मिला कर चल रही हैं। आज महिला और पुरुष की काबिलियत में कोई अंत नहीं है। लेकिन आज भी हमारे देश में कई सारी महिला ऐसी है जो होम मेकर के तौर पर अपना जीवन बिता रही है। अगर आप भी उन महिला में से एक है तो यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है, आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Business Ideas For Housewife In Hindi

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज । Business Ideas For Housewife In Hindi

अगर आपके पास किसी भी प्रकार की स्किल है तो आप उसका इस्तेमाल करके घर पर ही बिजनेस कर सकते है। अगर आप घर से ही बिजनेस करने के आइडिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते है।

यह भी पढ़े : महिलाएं घर बैठे कपड़ों का बिजनेस कैसे करें

ब्लॉगिंग (Blogging)

अगर आपको कंटेंट लिखना काफी अच्छा लगता है तो आप ब्लॉगिंग करके भी अपना खुद का काम शुरू कर सकते है। ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट चाहिए होती है। अगर आपके पास वेबसाइट होती है आप उसमे किसी के विषय पर ब्लॉग लिखते हैं।

अगर आपके ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूव होता है तो आप उसके द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आज के समय में ब्लॉगिंग करना काफी अच्छा राह माना जाता हैं। इस ब्लॉगिंग के काम को करने के लिए आपको किसी की जरूरत नही होती है। आप खुद से ही सब कुछ मैनेज करके ब्लोगिंग से लॉन्ग टर्म में लाखो रुपए कमा सकते है।

रिसेलिंग प्रोडक्ट (Reselling Product)

अगर आप एक महिला है तो आप whatsapp या अन्य सोशल मीडिया के द्वारा लोगो को प्रोडक्ट  रीसेल करके ऑनलाइन घर बैठे हुए काफी सारा पैसा कमा (business ideas for housewife in hindi) सकते है। आप Meesho जैसे reselling platform के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन अपने फ्रेंड को शेयर करके उसे reselling करके पैसा कमा सकते है।

ये भी पढ़े : बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel)

अगर आपको लगता है आपके पास किसी प्रकार का टैलेंट या स्किल है तो आप youtube channel बना कर उससे उस स्किल से जुड़ी वीडियो डाल सकते हैं। जब आप अपने youtube channel पर वीडियो डालते है तो आप धीरे धीरे अपनी कम्युनिटी ग्रो करते है। जिसके बाद आप Google Adsense और अन्य तरीके से यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमा (business ideas for housewife in hindi) सकते है।

कोचिंग सेंटर (Coaching centre)

अगर आप किसी सेकंड टियर राज्य या शहर में रहते है। आपने अगर ग्रेजुएशन तक की भी पढ़ाई की हुई है। तो आप अपने घर पर एक छोटा सा कोचिंग सेंटर खोल सकते है। कोचिंग सेंटर में आप बच्चे को पढ़ा कर पैसा कमा सकते है। आप अगर कोचिंग सेंटर अपने घर में ही खोलते है तो आप आसानी से महीने में 20 हजार तक का पैसा कमा सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)

अगर आपको सजने संवरने के बारे काफी अच्छी खासी जानकारी है तो आप अपने घर पर ही ब्यूटी पार्लर खोल सकते है। आप इस ब्यूटी पार्लर के द्वारा अपने इलाके में रह रही महिलाओ के लिए सजने संवरने का केंद्र बना सकती है। जहा पर वो महिला हफ्ते या महीने भर में आकर अपने आप को ग्रूम कर सके। अगर आप ब्यूटी पार्लर को खोलते है तो आप महीने में आसानी से 25 हजार से 30 हजार तक आसानी से कमा (business ideas for housewife in hindi) सकते है।

ये भी पढ़े : जल्दी वजन कम करने के लिए भाग्यश्री द्वारा बताए गए यह वेट लॉस टिप्स को फॉलो करें

आचार पापड़ का बिजनेस ( Pickle Papad Business)

हम सभी लोगो ने टीवी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा जरूर देखा होगा। जिसमे हमने यह भी देखा होगा कि भिड़े की वाइफ माधुरी भाभी उसमे आचार पापड़ का बिजनेस करती हैं। यह बिजनेस (business ideas for housewife in hindi) आप भी अपने घर से चला सकते है। आपको केवल इस बात को ध्यान रखना होगा कि आपका आचार परफेक्ट बनता हो।

अगर आप आचार और पापड़ को कम समय में बना सकते है तो आप इस बिजनेस को अपने घर से ही चला कर महीने भर में 40 से 50 हजार तक कमा सकते है। अगर आप shark Tank India के भी फैन है तो आपने उसमे jha ji Achar के बारे में सुना होगा। जिन्होंने पिछले एक वर्ष में अपने बिजनेस को 50 गुना से भी अधिक बढ़ाया है।

स्टेशनरी की दुकान (Stationary Shop)

अगर आपके घर के नीचे काफी जगह है तो आप स्टेशनरी की दुकान खोल सकते है। आप wholesale में स्टेशनरी का सामान लेकर उसे मार्केट रेट कर बेच सकते है। अगर आप यह काम किसी देहात के इलाके या टियर 3 या टियर 2 के राज्य में करती है तो आप अधिक सफल हो सकते है। आप इस स्टेशनरी के बिजनेस से भी महीने में 20 हजार से 30 हजार रुपए प्रति महीने (business ideas for housewife in hindi) आसानी से बना सकते है।

Read Also:  महिलाओं में अंडा न बनने का कारण

सिलाई की दुकान (Sewing Shop)

अगर आपको अच्छे से सिलाई मशीन चलानी आती है और आप ब्लाउज, पेटिकोट और अन्य चीजे बना सकती है। तो आप अपने घर पर एक सिलाई मशीन रख कर। अपने इलाके में रह रही महिलाओ के कपड़े और साड़ी से संबंधित चीज सिल सकती है। आप घर से सिलाई का काम करके भी महीने में आसानी से 10 हजार से 20 हजार तक पैसा कमा सकते है।

किराने की दुकान (Grocery Store)

अगर आपका घर बाजार के बीच में है तो आप आप अपने घर के नीचे किराने की दुकान खोल सकते है। अगर आप एक किराने की दुकान खोलते है और आपके घर से काफी दूर दूसरे किराने की दुकान है तो ऐसी स्थिति में किराने की दुकान खोलना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। अगर आप किराने की दुकान खोलते है तो आप महीने में आसानी से 50 हजार तक का भी बिजनेस (business ideas for housewife in hindi) कर सकते है। आपको केवल इस बात का ध्यान देना होगा कि आपके सामान की क्वालिटी खराब नही होनी चाहिए।

अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग और आपके पास काफी अधिक मात्रा में कनेक्शन है तो आप affiliate marketing करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। Affiliate marketing करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती है। आप affiliate marketing से आसानी से 20 हजार रूपए प्रति महीने तक आसानी से बना सकती हैं आपको केवल affiliate marketing  करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप किस niche में काम कर रहे है।

यह कुछ बिजनेस आइडिया है (business ideas for housewife in hindi) तो घरेलू महिलाएं घर पर रहते हुए भी शुरू कर सकती है। आपको इस बिजनेस को करने के लिए अधिक पैसे की भी कोई खास जरूरत नही है। वही अगर आपके पास कुछ भी पैसा इन्वेस्ट करने के लिए नही है तो भी आपको हमने कुछ विकल्प ऊपर बताए हुए है। जिसके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा बना सकती है।

FAQS:Business Ideas For Housewife In Hindi


महिलाओं के लिए कौन सा बिजनेस सही है?

खाद्य और पेय व्यवसाय: महिलाओं को अक्सर खाना पकाने और मेहमाननवाज में रुचि होती है, इसलिए भोजन और पेय व्यवसाय एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
कल्याण और सौंदर्य व्यवसाय: महिलाओं को अक्सर अपनी उपस्थिति और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक माना जाता है, इसलिए कल्याण और सौंदर्य व्यवसाय भी लोकप्रिय विकल्प हैं।
शिक्षा और प्रशिक्षण व्यवसाय: महिलाएं अक्सर शिक्षा और प्रशिक्षण में भी रुचि रखती हैं, इसलिए इन क्षेत्रों में व्यवसाय शुरू करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
सेवा व्यवसाय: महिलाएं अक्सर सेवाओं में अच्छी होती हैं, इसलिए सेवा व्यवसाय शुरू करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।


घर बैठे महिला कौन सा काम कर सकती है?

ऑनलाइन काम: महिलाएं कई तरह के ऑनलाइन काम कर सकती हैं, जैसे कि कंटेंट राइटिंग, ट्रांसलेशन, डेटा एंट्री, या ग्राहक सेवा।
फ्रीलांसिंग: महिलाएं अपने कौशलों और अनुभवों के आधार पर फ्रीलांसिंग कर सकती हैं।
घरेलू व्यवसाय: महिलाएं अपने घर से ही कई तरह के व्यवसाय शुरू कर सकती हैं, जैसे कि खाना पकाने, कढ़ाई, या सिलाई।
शिक्षा और प्रशिक्षण: महिलाएं शिक्षा और प्रशिक्षण में भी अपना योगदान दे सकती हैं, जैसे कि ऑनलाइन कक्षाएं लेना या पढ़ाना।
सेवाएं: महिलाएं सेवाओं में भी अच्छी होती हैं, जैसे कि नर्सिंग, डे केयर, या घरेलू सहायक।

Leave a Comment