Best BB Cream Brand : सबसे अच्छी BB Cream कोनसी है 

Best BB Cream Brand : BB Cream  को ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम के नाम से जाना जाता है। आज के टाइम में काफी सारे ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसके बारे में अधिकतर लोग नही जानते है। इसी तरह  BB Cream के बारे में भी काफी महिलाए शायद ही कुछ जानती है। इस BB Cream  को 4 ब्यूटी प्रोडक्ट का कॉम्बिनेशन माना जाता है जिसमें प्राइमर, मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन और फाउंडेशन को माना जाता है।
Best BB Cream Brand
Best BB Cream Brand

आप इस BB Cream को रोज ही इस्तेमाल कर सकते है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इंडिया में मौजूद Best BB Cream Brand के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे तो चलिए शुरू करते है।

Read Also: PONDS FACE WASH के फायदे, नुकसान, और उपयोग करने का तरीका

BB Cream कैसे चुने?

आपकों अपने लिए अच्छे BB Cream खरीदने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, जिसके बारे में हम आपको इस सेक्शन में बताने का प्रयास करेंगे।

  • आपको अपने स्किन टोन से मैच करते हुए शेड में ही BB Cream लेना चाहिए।
  • आज के समय में काफी सारे BB Cream में SPF protection दी हुई होती है। तो हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको उस तरह के ही BB Cream लेने चाहिए जिसमे SPF प्रोटेक्शन मौजूद हो।
  • आप जब भी कोई भी BB Cream ले तो आपको पैच टेस्ट करना चाहिए। अगर आप बिना पैच टेस्ट के BB Cream लेते है तो वो आपके त्वाचा के लिए हानिकारक भी हो सकता है।

Read Also : विटामिन सी सीरम घर पर कैसे बनाएं?

Best BB Cream Brand

Best BB Cream Brand
Best BB Cream Brand

हमने आपके लिए कुछ Best BB Cream Brand लेकर आए है, अगर आप उनके नाम बारे में जानना चाहते है तो इस सेक्शन को अंत तक पढ़े।

  • Maybelline Dream Fresh BB Cream

Maybelline एक वन ऑफ द वर्ल्ड फेमस skin care ब्रांड हैं। Maybelline Dream Fresh BB Cream आपके ड्राई स्किन के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। Maybelline Dream Fresh BB Cream आपके लिए 3 शेड में मौजूद है।

यह आपकी स्किन पर काफी आसानी से घुल जाती है जिससे आपकी काफी लाइट ही दिखाई देती है। इस Maybelline Dream Fresh BB Cream में SPF प्रोटेक्शन भी मौजूद है जो आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव प्रदान करती है।

Read Also : मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेज़ क्रीम के फायदे

  • Garnier Skin Naturals BB Cream

Garnier भारत में इस्तेमाल की जाने वाले काफी प्रसिद्ध स्किन केयर कंपनी है। Garnier Skin Naturals BB Cream को बनाने में विटामिन सी और बादाम के अर्क का इस्तेमाल किया गया है। जो आपके स्किन को अंदर तक न्यूट्रिएंट प्रदान करती है। यह आपकी त्वचा को इस्तेमाल होने के 8 घंटे तक ग्लो, जवा और सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है। 

  • Pond’s White Beauty BB + Fairness Cream

Pond’s के बारे में कौन सी भारतीय महिला नही जानती है। Pond’s के स्किन केयर प्रोडक्ट हर महिला इस्तेमाल करती है। इसी तरह Pond’s White Beauty BB + Fairness Cream भी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर चूका है। Pond’s White Beauty BB + Fairness Cream आपके चेहरे पर से दाग धब्बों को हटाने में काफी कारगर माना जाता है। साथ ही साथ आपको नेचुरल लुक प्राप्त करने में काफी कारगर माना जाता है

Read Also : पिम्पल के लिये मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे बनाये 

  • L’Oreal Paris Magic Skin Beautifier BB Cream

हम लोग स्किन केयर की बात करे और हम लोग L’Oreal ब्रांड का नाम न ले तो यह काफी गलत होगा। इसी तरह L’Oreal Paris Magic Skin Beautifier BB Cream काफी लाइट वेट BB Cream है तो आपके स्किन में आसानी से मिल जाती है। यह L’Oreal Paris Magic Skin Beautifier BB Cream आपके त्वाचा पर मौजूद दाग धब्बों को छुपाने में भी काफी कारगर मानी जाती है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment