चंदन पाउडर से करें चेहरे की क्लींजिंग, अनेक समस्याओं का समाधान है चंदन पावडर मे

आयुर्वेद में चंदन को बहुत ही अहम और महत्वपूर्ण जड़ीबुट्टी माना जाता हैं। काफी लोग अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए चंदन पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे माना जाता है की चंदन पाउडर के यूज से स्किन से जुडी काफी सारी समस्या को दूर किया जा सकता हैं। आपमें से काफी लोग चंदन पाउडर का यूज फेस पैक के रूप में करते होगे। लेकिन अगर आप चाहे तो चंदन पाउडर का यूज फेस क्लीजिंग में भी कर सकते हैं। चंदन पाउडर आपके फेस पर मौजूद धुल मिट्टी और गंदगी को दूर करने में आपकी हेल्प कर सकता हैं। 

चंदन पाउडर हमारे फेस के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं। यह फेस पर मौजूद दाग-धब्बे, मुंहासे और एक्ने को मिटाने में भी हमारी मदद करता हैं। चंदन पाउडर हमारे चेहरे को नेचरल तरीके से साफ करता हैं।

आप भी चंदन पाउडर से अपने फेस की क्लीजिंग कर सकते हैं। इससे आपको काफी सारे फायदे हो सकते हैं।

चंदन पाउडर से क्लीजिंग करने से होने वाले फायदे

20240129 151827

चंदन पाउडर से क्लीजिंग करने से होने वाले कुछ फायदों के बारे में हमने अधिक जानकारी नीचे प्रदान की हैं।

Read Also: Onion Juice For Fast Hair Growth : रात को प्याज के रस में यह मिलाकर लगाओ सुबह बाल 2 इंच लंबे पाए फिर कटवाने पड़े

एक्ने की समस्या दूर करता है

एक्ने की समस्या ऐसी समस्या हैं। जो भल भले उपाय करने से भी दूर नही होती हैं। ऐसे में आप चंदन पाउडर का फेस पैक लगाकर एक्ने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

मुहांसे की समस्या दूर होती है

चंदन पाउडर का फेस पैक स्किन पर लगाने से आपको मुंहासे और फेस पर मौजूद दाग धब्बो से छुटकारा मिलता हैं।

त्वचा को रंगत लाने में मदद करता है

अगर धुल मिट्टी और धुप के कारण आपका चेहरा काला पड़ गया हैं। तो आपको चंदन पाउडर से क्लीजिंग करनी चाहिए। चंदन पाउडर आपके स्किन अंदर तक जाकर आपकी स्किन को रिपेर करता हैं। इससे आपको त्वचा में रंगत लाने में मदद मिलती हैं।

Read Also: Aloe vera for Fast Hair Growth : तेजी से बाल बढ़ाने के लिए एलोवेरा

ओपन पोर्स की समस्या दूर करता है

ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चंदन पाउडर से क्लीजिंग कर सकते हैं। ओपन पोर्स की समस्या में हमारा फेस खराब हो जाता हैं। और काफी गंदा भी दीखता हैं।

अगर आप चंदन पाउडर से क्लीजिंग करते हैं। तो यह आपके स्किन के छिद्र में जाकर छिद्र को साफ और रिपेर करता हैं। इसलिए आप ओपन पोर्स की समस्या में भी चंदन पाउडर से क्लीजिंग कर सकते हैं।

तो चंदन पाउडर से क्लीजिंग करने से आपको यही सभी फायदे हो सकते हैं।

 

Leave a Comment