BB Cream vs CC Cream: बीबी या सीसी क्रीम, जानिए कौन सी है आपकी त्वचा के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन

BB Cream vs CC Cream: अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी लोग अलग अलग प्रकार की क्रीम का यूज करते रहते हैं। लेकिन अगर आप देखेगे तो इन दिनों बीबी और सीसी क्रीम मार्केट में ज्यादा बिक रही हैं। लेकिन काफी लोग इन दोनी क्रीम को एक ही मानते हैं। लेकिन यह दोनों क्रीम एक नही हैं। इन दोनों क्रीम में काफी फर्क हैं। आज हम बीबी और सीसी क्रीम के बीच का फर्क आपको बताने वाले हैं। साथ साथ इन दोनों में से आपके लिए कौनसी बेस्ट हो सकती है यह भी जानेगे। इसलिए इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहिये।

बीबी क्रीम क्या होती है

बीबी क्रीम को आप all in one मेकअप की तरह काम में ले सकते हैं। बीबी क्रीम मॉइस्चराइजर, फाउंडेशन और क्रीम प्राइमर से तैयार होता हैं। और इन तीनो का काम आपकी त्वचा पर अलग अलग होता हैं। इन तीनो का काम कुछ इस प्रकार है।

  • प्राइमर: यह आपकी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करता है और इसे लंबे समय तक टिकने में मदद करता है।
  • फाउंडेशन: यह आपकी त्वचा को रंग और कवरेज प्रदान करता है, जिससे यह चमकदार और बेदाग दिखता है।
  • मॉइस्चराइजर: यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसे मुलायम और चिकना बनाता है।

बीबी क्रीम लगाने के बाद आपको कोई और सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नही रहती हैं। यह सनस्क्रीन के रूप में भी काम करता हैं।

सीसी क्रीम क्या होती है

सीसी क्रीम all in one मेकअप नही माना जाता हैं। सीसी क्रीम का यूज करने के बाद आपको मॉइस्चराइजर का भी यूज करना पड़ता हैं। क्योंकि इसमें मॉइस्चराइजर कम होता हैं। 

यह आपके फेस को टेक्सचर देने में हेल्प करता हैं। लेकिन जिन लोगो की स्किन ऑयली होती हैं। वह सीसी क्रीम को यूज कर सकते हैं। इसमें मॉइस्चराइजर कम होने की वजह से ऑयली स्किन वाले लोग सीसी क्रीम को यूज कर सकते हैं।

आप के लिए कौनसी है बेस्ट

BB Cream vs CC Cream
BB Cream vs CC Cream

अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो आपको सीसी क्रीम यूज करनी चाहिए। क्योंकि इसमें मॉइस्चराइजर प्रोपर्टी काफी कम होती हैं। इसलिए ऑयली स्किन वाले लोगो के लिए यह अच्छी मानी जाती हैं।

लेकिन आप एक all in one मेकअप सेट के तौर पर यूज करना चाहते हैं। तो आप सीसी की जगह बीबी क्रीम को यूज कर सकते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली हैं। तो आपको बीबी क्रीम यूज नही करना चाहिए। क्योंकि ऑयली स्किन पर बीबी क्रीम यूज करने से आपकी त्वचा खराब हो सकती हैं। इससे आपकी त्वचा केकी लग सकती हैं। और आपका मेकअप सही से सेट नही हो पाता हैं। 

अब जब भी आप बीबी या सीसी क्रीम खरीदने के लिए जाए तो अपनी स्किन का टाइप ध्यान में रखकर बीबी या सीसी क्रीम को खरीदे।

Read Also:

ट्रेटीनोइन क्रीम के फायदे और नुकसान |  Tretinoin Cream Review in Hindi

Best Lakme Face Cream: बेस्ट लैक्मे क्रीम जो आपको हमेंशा दिखाए खूबसूरत

5 Best Skin Whitening Cream | हमेंशा के लिये गोरा करने वाली क्रीम

Leave a Comment