छोटे बच्चो की स्किन काफी कोमल होती है। इसलिए इन बच्चो की स्किन को सही स्किन केयर की जरूरत होती है। अगर आपका भी एक छोटा बच्चा है तो आपको ये पता होना बहुत जरूर है कि आपके बच्चे की स्किन की लिए कौन सा प्रोडक्ट सही रहेगा। जब भी आप अपने बच्चे की स्किन के लिए कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए बाजार में जाओ तो आप इस बात का ध्यान रखे कि उस प्रोडक्ट में ये 8 ingredients जरूर हो।
1- एलोवेरा
ऐलोवेरा में कई ऐसे गुण होते है जो बच्चो की स्किन के लिए काफी जरूरी होते है। ऐलोवेरा आपके बच्चे की स्किन की काफी पोषण दे सकता है। इसके अलावा ये बच्चो की स्किन में होने वाली छोटी मोटी जलन में काफी असरदार साबित होता है।
2- मूसली
मूसली के कई फायदे है खासकर बच्चो की स्किन के लिए तो ये काफी ज्यादा फायदेमंद है। मूसली बच्चो की स्किन में होने वाली सूजन और जलन में बच्चो को काफी राहत पहुंचाती है।
Read Also:“म” से शुरू होने वाले बच्चों के नाम | Baby Name Starting With “M”
- शिया बटर
बच्चो की स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट होती है। बच्चो की साफ्ट स्किन को मॉइस्चराइज़ करने के लिए करने के लिए आप शिया बटर का इस्तेमाल कर सकते हो। शिया बटर बच्चो की सवेंदनशील बॉडी की लिए बहुत अच्छा है।
- बादाम
बादाम में फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है। अगर आप बादाम के तेल से बच्चो की स्किन की मालिश करते है। तो बच्चो की हड्डियां काफी मजबूत हो जाती है।
- कैमोमाइल
कैमोमाइल मे एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है। ये बच्चो की स्किन को बाहर से आने वाले हानिकारक बैकटीरिया और किटाणुओ से बचाने का काम करता है। इसके अलावा अगर आपके बच्चे के शरीर में सूजन हो गई है तो इस कंटीशन में कैमोमाइल काफी असरदार रहता है।
- कैलेंडुला तेल
गेंदे के फूलों से निकाले गए इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह बच्चों की संवेदनशील त्वचा को आराम देने में मदद करता है। कैलेंडुला तेल संक्रमण से बचाता है और त्वचा की जलन को दूर रखता है।
- कोकोआ बटर
कोकोआ बटर अपने पौष्टिक गुणों के साथ TEWL (ट्रांस एपिडर्मल वॉटर लॉस) को कम करता है और त्वचा में पानी को वाष्पित होने से रोकता है। इसकी फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गहराई से हाइड्रेट और पोषण देती है, जिससे बच्चे की स्किन चिकनी और स्वस्थ रहती है।
- कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल में काफी पोषक तत्व होते है। इस ऑयल में काफी कैल्शियम भी पाया जाता है। जो आपके बच्चे के शरीर को अन्दर से काफी मजबूत बनाता है।