आज हम आपको कुछ अच्छे shampoo के बारे में बताएंगे इसके पहले कि हम अच्छे शैंपू के बारे में बात करें यह आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि यदि आपके शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी के कारण आपके बाल झड़ रहे हैं यां सूखे पड गए हैं या फिर ग्रोथ नहीं कर रहे हैं तो कोई भी शैंपू या तेल आपकी समस्या को नहीं सुलझा सकता।
आपकी समस्या का समाधान केवल हेल्दी डाइट और विटामिन और आईरन सप्लीमेंट्स खाने से ही हो सकता है। लेकिन यदि आपके बालों की समस्या किसी तेल यां shampoo से एलर्जी के कारण है या फिर कोई हेयर ट्रीटमेंट यां कलर लगाने से एलर्जी के कारण हो रही है तो अच्छा शैंपू या तेल लगाने से फायदा जरूर हो सकता है।
What is shampoo? शैंपू क्या होते है?
shampoo एक्चुअल में होते क्या है? यह आपके बालों का डैंड्रफ कम नहीं करते, यह आपके बालों को नरीषमेंट नहीं देते, यह आपके बालों के लिए कोई भी ऐसी एक्टिविटी नहीं करते जो नेचुरल इनग्रेडिएंट्स करते हैं। यह मात्र हेयर के लिए क्लींजर होते हैं। इसलिए आपको सिर्फ शैंपू को क्लींजर के तौर पर ही यूज करना चाहिए।
- Best 5 home made haldi face pack se paye pimple se chhutkara – in 2021
- vitamin-b-12-food-for-vegetarian/
- पेशी कुपोषण के लिए आयुर्वेदिक उपचार || muscular dystrophy ka ayurvedic ilaj
शैंपू को खरीदने से पहले आपको एक बात जानना जरूरी है। जब भी कोई शैंपू खरीदें प्रीफेब्ली ट्रांसपेरेंट या पारदर्शी शैंपू ही खरीदें। शैंपू में ट्रांसपेरेंट शैंपू में केमिकल्स कम होते हैं और Ivory shampoo यानी कि opaque shampoo में केमिकल की मात्रा अधिक होती है। इसलिए आपने देखा होगा जितने भी बेबी शैंपू होते हैं यह बहुत महंगे और अच्छे क्वालिटी के शैंपू बाजार में बिकते हैं, वे हमेशा पारदर्शी ही होते हैं।
अब हम आपको आसानी से मिलने वाले वह shampoo जिनमें केमिकल की मात्रा कम है उनके नाम बताएंगे इसके साथ ही साथ हम आपको एक अच्छा होममेड शैंपू बताएंगे जो बालों के लिए बहुत लाभदायक है और आसानी से घर में भी बना सकते हैं वह भी हम आपको आज की इस पोस्ट में बताएंगे। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिएगा।
आजकल पोलूशन के कारण मैं बालों को साफ रखने के लिए बार-बार शैंपू करना पड़ता है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि वो प्रोडक्ट यूज करें जो हमारे बालों को साफ रखें लेकिन उनको नुकसान न पहुंचाएं। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे चुनिंदा शैंपू जिनसे हमारे बालों को कोई नुकसान ना पहुंचे और हमारे बालों को नारीशमेंट भी मिले।
सर्दियों में हेयर केयर करने के लिए अगर आपको सही शैम्पू की तलाश है तो एक बार बार नीचे बताए गए शैम्पू ट्राई करके देखें।
Himalaya’s baby shampoo: हिमालय का बेबी शैंपू:
हिमालय का बेबी शैंपू में प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है जिससे आपके बाल हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनते हैं इसमें बहुत सारी जड़ी बूटियों को मिलाया गया ह। इसमें कोई केमिकल नहीं है। यह shampoo बुश करता है एंटी इन्फ्लेमेटरी और सुथिंग प्रॉपर्टी को। यह 1 माइल और सॉफ्ट हिमालया हर्बल शैंपू है जो कि मर्सराइज कर देता है साथ में नारीशमेंट भी प्रोवाइड करता है। और बालों के टेक्सचर को भी इंप्रूव करता है।
यह एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है क्योंकि इसमें नेचुरल इनग्रेडिएंट ही डाले गए हैं। यह shampoo में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है। यह शैंपू बिल्कुल केमिकल फ्री है यह शैंपू का उपयोग बच्चों से लेकर बड़ों तक कोई भी यूज कर सकता है।
Biotique’s Bio Green Apple shampoo: बायोटिक्स बायो ग्रीन एप्पल शैंपू:
बायोटीक बायो ग्रीन एप्पल shampoo में एप्पल जूस, छिंदरी घास प्लांट शिकाकाई बादाम ऑयल कोकोनट ऑयल डाले गए हैं। बायोटीक शैंपू 100% आयुर्वेदिक इनग्रेडिएंट्स डाले गए हैं। शैंपू में ग्रीन एप्पल जूस डाला गया है।
आप सोच रहे होंगे क्या एप्पल हमारे बालों के लिए अच्छा होगा? तो आपको बता दें कि एप्पल में मेलेन नाम की एसिड होती है जो हमारे स्कैल्प को बहुत मजबूत करता है।एप्पल में एसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। एप्पल में सबसे ऐसी बड़ी चीज पाई जाती है वह है बायोटीन। बायोटीन हमारे शरीर में प्रोटीन जैसा काम करता है जो हमारी स्किन और बालों को पोषण देता है।
आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम अपना ख्याल अच्छे से नहीं रख पाते हैं तो यह शैंपू यूज करने से आपके बालों को पोषण मिलेगा आपके बाल पहले से ज्यादा मजबूत होंगे। ये शैंपू आपके बालों को फ्रेश और प्यूरिफाई करेगा। जो पोलूशन होता है वह सबसे ज्यादा आपके बालों को डेमेज करता है। जिस तरह से केमिकल डेमेज करते हैं आपके बालों को पोलूशन भी आपके हैर को डेमेज करता है।
बायोटिक्स बायो ग्रीन एप्पल शैंपू के फायदे:
सफेद बालों की समस्या रहती है उसे भी खत्म करता है बायोटिक का शैंपू। आपके बालों को ब्लैक करने में भी सहायक है। आपके हेयर के PH बैलेंस को भी मेंटेन करता है।
shampoo यूज़ करने का तरीका:
यह शैंपू आपको वेट हेयर में यूज करना है।
सबसे पहले अपने बालों को वेट कर लो और जितने क्वांटिटी आपके बालों के हिसाब से चाहिए एक मग में निकाल लो।
उसके बाद उसमें थोड़ा सा पानी ऐड कर दो।
अब इसे अपने पूरे स्केल पर लगाओ उस बाद में अच्छे से हेयर को वॉश करो।
ये shampoo का उपयोग आपको भी अपने कम से कम 3 बार करना होता है।
- Mamaearth face wash ke fayde aur nuksan in hindi – 2021
- फेस पर ग्लो कैसे लाए || Face Par Glow Kaise Laye-in 2021
- डार्क स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन || 5 best foundation for dark skin in 2021
Khadi’s Amla & Bhrinraj shampoo: खादी का अमला एंड भृंगराज शैंपू:
आपको बहुत सारे खादी के shampoo देखने को मिलते हैं। यह सभी वैलिड है। बहुत सारे लोग कहते हैं कि इसमें पहले परेमिंस है, बहुत सारे हार्मफुल केमिकल्स है, हमें यूज नहीं करना चाहिए।
आमला भृंगराज शैंपू में कोई एसएलएस नहीं है पेरबिन नहीं है। आप इसको बहुत ही इजिलि यूज कर सकते हैं। यह शैंपू में बहुत ही अमेजिंग इनग्रेडिएंट्स है। आमला भृंगराज शैंपू में हेरड़ है भृंगराज जैसी सी औषधि है, इसमें आमला डाला गया है। नीम ऑयल है। यह पूरी तरह से नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बनाया गया है जो कि आपके लिए सेफ है।
यह shampoo आपके बालों को न्यूट्रलाइज कर देता है। यह हर्बल शैंपू है इसलिए आपको ज्यादा शाइनी देखने को नहीं मिलेगी आपके बलों में। इसमें लिखा हुआ होता है कि ऑल टाइप स्किन के लिए है। विदाउट ऑयल अगर आप ये शैंपू यूज कर रहे हैं तो हम आपको सजेस्ट करेगे कि शैंपू के बाद 2 बूंद कोई अच्छा सा ऑयल अपने बालों पर जरूर लगाएं। खादी के शैंपू में एक प्रीमियम रेंज भी आती है जो थोड़े महंगे होते हैं लेकिन काफी अच्छे होते हैं इनमें शिकाकाई शैंपू और खादी का निम शैंपू होता है।
Ultra Blend Mystic Oily Shampoo: अल्ट्रा ब्लेंड मिस्टिक ऑइली शैंपू:
यह shampoo ड्राई और अंडर नरेश हेयर के लिए अच्छा होता हैं। ये शैंपू आपके बालों को सिल्की, स्मूथ और शाइनी बनाता है अगर आपको पैराबीन वाले प्रोडक्ट से प्रॉब्लम है तो आप यह शैंपू ट्राई कर सकते हैं।
गार्नियर की इस रेंज में अलग-अलग चार शैंपू अवेलेबल है आप अपने हेयर के अकॉर्डिंग चूस कर सकते हो। अगर आपके बाल बहुत डल यां ड्राइ तो आपके लिए अल्ट्रा ब्लेंड मिस्टिक ओयली शैंपू सही रहेगा।आपके बालों को नरेश भी करेगा क्योंकि इसमें ऑलिव ऑयल होता है।
Best Shampo For Daily Using: रैगुलर यूज करने के लिए सबसे अच्छा शैंपू:
जिन लोगों को रोज रोज बाल धोने पड़ते हैं उन लोगों के लिए febindia का डेली के shampoo इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा seba meds का डेली केयर के शैंपू यां mothercare care का बेबी शैंपू भी यूज कर सकते हैं यह शैंपू थोड़े महंगे आते हैं लेकिन डेली उस के लिए अच्छे होते है।
हम आपको बताना चाहेंगे कि shampoo के बाद कंडीशनर लगाना नहीं चाहिए। कंडीशनर में तेल के अलावा और बहुत से केमिकल होते हैं जो बालों को कुछ समय के बाद नुकसान पहुंचाते हैं। बालों को कंडीशनर करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका हेड वॉश करने के बाद बालों को तौलिए से थोड़ा सुखाएं फिर अपने हाथ में एक या दो बूंद नारियल का तेल लेकर गीले बालों में ही ऊपर से नीचे तक लगा ले। आप देखेंगे कि आपके बाल एकदम से सुलझ जाएंगे।
- Does Vitamin D Deficiency Cause Hair Loss || क्या विटामिन D की कमी बालों के झड़ने का कारण बनता है
- Mouni Roy Beauty Secrets: ये है मौनी रॉय के 5 ब्यूटी सीक्रेट्स आप भी बिना मेकअप पाए ग्लोइंग स्कीन-2021
- 6 Best Home Remedies to Remove Burn Spot From the Skin-2021
100% homemade natural shampoo: 100% होममेड नेचुरल शैंपू:
100% नेचुरल शैंपू जो नेचुरल और केमिकल फ्री है वह अरीठे का पानी। जिनके बाल पतले, सूखे, बिखरे, और कर्ली हेयर के उनके लिए यह बहुत अच्छा होता है।
घर पे शैंपू कैसे बनाए? Homemade shampoo:
इसको बनाने का तरीका बहुत आसान है। कोई भी जनरल स्टोर से आरीठे क छिलके का एक पैकेट ले ले।
दो कप के छिलके में 4 को पानी डालकर रात भर उसको भिगोने के लिए छोड़ दें।
सुबह इसको उबालें जब तक पानी आधा ना हो जाए।
ठंडा होने पर अरीठे को हल्के से मसलकर पानी को छान लें।
इस पानी से सिर धोने से लगभग शैंपू जैसा ही झाग बनता है। अच्छे से धुलता है, बालों की वॉल्यूम बनती है और डैंड्रफ भी नहीं होता।
यदि बालों को थोड़ा हल्का काला और चमकदार भी करना है आप अरीठे के साथ आधा कप शिकाकाई भी भिगो सकते हैं इससे झाक थोड़ा कम होगा लेकिन आपके बाल काले और चमकदार दिखेंगे।
दुख की बात है कि विदेशी कंपनियां हमारे इस सदियों से चले आ रहे ज्ञान को लेकर महंगे महंगे अरीठा और शिकाकाई के शैंपू ऑर्गेनिक शैंपू के रूप में बेच रही है। लेकिन हम अपने खुद के ज्ञान को इस्तेमाल करने से कतराते हैं।
दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और जो शैंपू हमने रेकमेंड किए हैं वो आपके बालों को इंप्रूव करने में जरूर हेल्प करेंगे और खास करके जो हमने घर में बना कर अरीठे का पानी इस्तेमाल करने के लिए बताया है उससे आपके बालों मैं जरूर इंप्रूवमेंट होंगा।