Khamira Abresham Hakim Arshad Wala एक यूनानी दवा है जिसमें पौधे, पशु और खनिज संसाधनों से प्राप्त सामग्री शामिल है। यह विशेष रूप से सामान्य दुर्बलता के लिए उपयोग की जाती है। यह मस्तिष्क और हृदय को शक्ति देता है और कई दुर्बलताओं, हृदय की धड़कन, कमजोर हृदय और यकृत में आदि की समस्या मे काफी फायदेमंद होता है और भी बहुत सारे फायदे हैं खमीरा के जो शायद ही कोई जानता हो इसलिए खमीरा के फायदे, उपयोग करने का तरीका और साथ ही क्या खमीरा खाने से किसी को नुकसान भी हो सकता है यह संपूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा।
Khamira Kya Hota Hai – खमीरा क्या होता है?
खमीरा मे जड़ी बूटियां और शक्कर का होना जरूरी होता है। खमीरे को बनाने के लिए माजून को पकाया जाता है। लेकिन खामीरे को इस हद तक पकाया जाता है की उसके अंदर खमीर उड़ जाए तब वह खमीरा कहलाता है।
khamira abresham hakim arshad wala Ke Fayde – खमीरा अबरेशम हकीम अरशद वाला के फायदे
Strength heart ke liye khamira ke Fayde In Hindi
यह दिल के लिए एक बेहतरीन टॉनिक है दिल को बहुत सारे फायदे पहुंचाता है। इसके इस्तेमाल से इंसान का हार्ट बहुत मजबूत होता है। इसके कारण दिल की बीमारियों से रक्षण करता है। खमीरा दिल की धड़कनों को संतुलित बनाता है और इंसान के अंदर से फोबिया (डर) को दूर करता है। खमीरा को हार्ट के टोन टॉनिक के इस्तेमाल के लिए इस्तिमाल जाता है।
सामग्री (Samग्री) | मात्रा (Maatra) |
---|---|
मैदा (Maida) | 1 कप (Cup) |
चीनी (Cheeni) | 1/2 कप (Cup) |
दूध (Doodh) | 1/4 कप (Cup) |
घी (Ghee) | 3 टेबलस्पून (Tablespoon) |
इलायची पाउडर (Elaaychi Powder) | 1/4 टीस्पून (Teaspoon) |
बादाम (Badam) | 1/4 कप (Cup) कटे हुए (Kate Hue) |
पिस्ता (Pista) | 1/4 कप (Cup) कटे हुए (Kate Hue) |
खाने का सोदा (Khaane Ka Soda) | 1/2 टीस्पून (Teaspoon) |
नमक (Namak) | 1 चुटकी (Chutki) |
Restlessness and Anaxiety Me Faydemand Hai Khamira
इंसान को अगर घबराहट और बेचैनी की परेशानी है तो खमीरा का इस्तेमाल करके देखें फायदा जरूर मिलेगा।
Khamira Weakness Ko Dur Karne Me hai Fayda Mand
खमीरा अबरेशम हकीम अरशद वाला कमजोरी को भी दूर करता है। इसलिए इसे कमजोरी दूर करने के लिए भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है। यह खमीरा जिसमें कि हर तरह की शरीर की कमजोरी को दूर करने में मदद करता है इंसान को ताकतवर और मजबूत बनाता है।
Khamira ke blood pressure mein फायदे
यह खमीरा ब्लड प्रेशर के लिए भी बहुत अच्छी दवा है। इसका इस्तेमाल ब्लड प्रेशर को कम करने में किया जा सकता है।
Straights Brain Mein Hai Faydemand khamira
याददाश्त को बढ़ाने, डिप्रेशन को कम करने के लिए भी इस्तेमाल मैं लाया जाता है। सीधे लफ्जों में कहूं तो यह दिमाग को भी बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाता है और किसी भी तरह की दिमागी हालत में इसको इस्तेमाल किया जा सकता है।
Khamira Digestive System Ko Majbut Karta Hai
डाइजेशन इंप्रूव करने के लिए करें खमीर का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित होता है। यह हाजमे को दुरुस्त करता है। खाना पचाने की ताकत को बढ़ाता है। गैस, एसिडिटी की समस्याओं का समाधान करता है और साथ ही कब्ज को भी दूर करता है।
Blood Purifier Karne Mein Khamir Ke Fayde
यह खमीर खून को साफ करता है और फेफड़ों को ताकत पहुंचाता है। इसके इस्तेमाल से इंसान के शरीर में खून की सप्लाई बराबर मात्रा में होती है और इंसान तरोताजा रहता है।
Khamir Is Useful in Cold Catarrh in Hindi
इसका इस्तेमाल नजले के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। पुराने नजले को निकालने के लिए किया जाता है। यह इंसान के जिस्म से कफ को बाहर निकलता है। इससे पुराने से पुराने नजले के लिए और कफ को बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है।
- बालों से रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय और रामबाण इलाज – Dandruff Hatane ke Upay
- महिलाओं के लिए एलोवेरा के फायदे और नुकसान | Aloe Vera Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi
- Sehat Kaise Banaye | अच्छी सेहत बनाने के लिए 100% असरदार तरीके और घरेलू उपाय
Khamira Ankho Ki Roshni Ke Liye Khamira Ke fayde In Hindi
ये खमीरा अबरेशम हकीम अरशद वाला आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल आंखों को मजबूत करने की नसों को खोलने वगैरा के लिए भी कर सकते हैं।
Khamira Useful in old age weakness in Hindi
बुड्ढे लोगों को जब कमजोरी आ जाती है यानी कि बुढ़ापे की कमजोरी आ जाती है उसमें भी बहुत खमीरा ज्यादा ताकत देता है।
Khamira Gawazaban Ambari Jawahar Wala Ke Fayde In hindi
खमीरा सादा भी आता है उसमें अंबर और जवाहर नहीं डाले जाते जितने भी खमीर होते हैं दिल और दिमाग शारीरिक कमजोरी होती है उसके लिए खमीर बनाए जाते हैं।
बाजार में बहुत सारे खमीरा की ब्रांड्स पाई जाती है आप कोई भी यूनानी कंपनी का खमीरा का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे….
- हमदर्द खमीरा
- मारवाड़ खमीरा
- मारवाड़ी खमीरा
- शमा खमीरा
- देहलवी खमीरा
- नेचुरल & नेचुरल खमीरा
- खमीरा अबरेशम हकीम अरशद वाला
- लिस्ट हर्बल खमीरा
दांतों की समस्याओं के लिए 7 घरेलू उपचार | Home Remedies For Dental Problem
विटामिन -ए की कमी से होने वाले रोग
विटामिन D की कमी से होने वाली समस्याएं
कमर दर्द के लिए अपनाए ये 10 देसी नुस्खे, पुराने से पुराना दर्द भी दूर होगा
खमीरा के नुकसान – khamira ke nuksan in Hindi
- उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें
- सलाह दी गयी खुराक से अधिक न करें
- बच्चों की पहुंच से दूर रखें
- शीतल एवं सूखी जगह पर रखे
- सीधी रोशनी से बचाना चाहिए
खमीरा के वैसे तो कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते है लेकिन एक चीज इसमें है जो है मीठा। मीठा जो की शकर से बनाया जाता है। इसलिए शुगर पेशेंट के लिए बिल्कुल भी नहीं है। डायबिटीज वाले लोगों के लिये इस्तेमाल ना करें। इसलिए जो मधुमेह का पेशेंट है उनके लिए खमीरा बिल्कुल भी नहीं है। बाकी नॉर्मल इंसान इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Khamira ka Sevan Karne Ka Tarika in Hindi – खमीरा का सेवन करने का तरीका
खमीरा का सेवन करने के लिए आप 3 से 5 ग्राम यानी एक चम्मच खमीरा और एक कप दूध के साथ खामीरा का सेवन कर सकते हैं।
FAQ
क्या खमीरा का उपयोग बच्चे इस्तेमाल कर सकते हैं?
खमीरा का उपयोग बच्चे इस्तेमाल नहीं कर सकते।
प्रेग्नेंट महिलाये खमीरा क इस्तिमाल कर सकती है?
रिसर्च कार्य न हो पाने के कारण कोई भी कंपनी खमीरा के लेने या न लेने के दुष्प्रभावों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
खमीरा क इस्तिमाल कितने साल के बच्चे कर सकते है?
बारह तेरह साल से ऊपर वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mera hajma kharab hai rojana kitna istemal karna Hain mujhe jarur batana aur dusri alopethik dawa le sakte kya
अपने पूरा आर्टिकल सही से पढ़ा नहीं कोई बात नहीं हम आपको बताते है खमीरा का सेवन आपको दूध के साथ करना चाहिये.
5gm istemal kar sakte hain khali pet subah shaam is se zyada bilkul bhi nahi ye dawa hai ise dawa ke taur pe istemal karo inshaallah fayda jald nazar aayega
खमीरा अब्रेशम कितने दिन लेना हैं
सामान्य मानसिक दुर्बलता में
1 month lekr dekho fayda hansil hoga aur article poora padhe taki faydo ke nuksaan ke bare me bhi jan pao
Mujhe anxiety hai pasine bahot a jate hai koi kaam karta hu kisi ke samne to kya main le sakta hu aur kitna kaise. Kaise
जी, बिलकुल आप खमीरा का उपयोग कर सकते है. सुबह-शाम खाली पेट 5gm लेना होता है.
Sir Hamara BP Low 90_60 rahta hai Eco Reports 34% hai mere liye ye khameera Kaisa rahega idle sath Kuch aur Lena hoga
हाई ब्लड प्रेशर को कम करने मे खमीरा फायदेमंद होता है. फिर भी एक बार आप अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही खमीरा का प्रयोग करें धन्यवाद
क्या खमीरा अबरेशम का प्रयोग गर्मियों में भी किया जा सकता है???
Khamis is useful for children up to 8-9age