Shahnaz Husain Tips: फेस पर मौजूद अनचाहे बालो को हटाने के लिए हम लोग थ्रेडिंग करवाते हैं। खासकरके आइब्रो को अच्छा लुक देने के लिए थ्रेडिंग किया जाता हैं। लेकिन थ्रेडिंग के बाद त्वचा पर जलन होने लगती हैं। ऐसा अधिकतर सेंसिटिव स्किन वाले लोगो के साथ होता हैं। अगर आपको भी थ्रेडिंग के बाद त्वचा पर जलन होती हैं। तो आप शहनाज हुसैन के बताये गए बेस्ट टिप्स को आजमा सकते हैं। तो आइये थ्रेडिंग के बाद जलन से बचाव के कुछ बेस्ट टिप्स को जान लेते हैं।
थ्रेडिंग के बाद जलन से बचाव
थ्रेडिंग के बाद हो रही जलन से बचने के लिए आप इन उपाय को कर सकते हैं।
थ्रेडिंग के बाद बर्फ यूज करे
अगर थ्रेडिंग के बाद जलन हो रही हैं। तो ऐसे में आप बर्फ का यूज कर सकते हैं। बर्फ से कोल्ड कम्प्रेस करने से जलन से जल्दी ही राहत मिलती हैं। इसके लिए बर्फ के छोटे छोटे टुकड़े लेकर जलन वाली त्वचा पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करे। इससे आपको थ्रेडिंग के बाद हो रही जलन से छुटकारा मिलता हैं।
थ्रेडिंग के बाद एलोवेरा जेल यूज करे
थ्रेडिंग के बाद हो रही जलन से बचने के लिए आप एलोवेरा जेल का यूज कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीओक्सिडेंट के गुण त्वचा के अंदर तक जाकर ठंडक देने का काम करते हैं।
आप सीधा एलोवेरा जेल अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं या फिर फ्रीज़ में रखकर भी एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी फेसपैक में एलोवेरा जेल मिलाकर भी त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे रेडनेस खत्म होती हैं और जलन से बचाव होता हैं।
थ्रेडिंग के बाद खीरे का यूज करे
खीरा आकी त्वचा के अंदर तक जाकर डीप क्लीन करता हैं। लेकिन इसमें पाए जाने वाले गुण आपको कुलिंग इफेक्ट देने में आपकी हेल्प कर सकते हैं।
इसके लिए खीरे को पीसकर अपनी त्वचा पर फेसपैक की तरह लगाये। इसके अलावा आप इसमें दही मिलाकर भी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे भी आफ्टर थ्रेडिंग जलन से राहत मिलती हैं।
Read Also: Winter Skin Care : सर्दियों में अपनी त्वचा को ग्लोइंग कैसे रखें?
टी-बैग्स का यूज करे
टी-बैग्स को थोड़ी देर तक फ्रीज में रखने के बाद जलन वाली त्वचा पर लगाये। इससे भी आपको आफ्टर थ्रेडिंग होने वाले जलन से छुटकारा मिलता हैं।