जानिए क्या होता है Blue light skincare, क्या यह एंटी एजिंग है? जानिए डिटेल्स में

Blue light skincare : आज के समय देखा जाए तो हम सभी लोग हमारा अधिकतर समय मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट के सामने रहकर निकालते हैं। इन सभी गेजेट्स में जो ब्लू लाइट निकलती हैं। वह सीधा हमारे फेस पर पडती हैं। ऐसा माना जाता है की यह ब्लू लाईट हमारी त्वचा के लिए सही नही हैं। यह हमें समय से पहले बुढा कर सकती हैं। साथ साथ इससे हाइपरपिंगमेंटेशन का खतरा भी बनता हैं।

लेकिन आज के समय में ऐसे काफी सारे प्रोडक्ट को बनाया गया हैं। जो ब्लू लाईट को रोकने में हमारी मदद कर सकते है। लेकिन ऐसे प्रोडक्ट हमारे लिए सही हैं। या फिर साइड इफेक्ट देने वाले हैं।

क्या है ब्लू लाईट और यह कैसे हमारे लिए नुकसानदायी है

ब्लू लाईट एक ऐसी रौशनी हैं। जो इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे की मोबाइल, लैपटॉप और टेबलेट में से निकलती हैं। लेकिन यह स्किन पर पड़ने से कोलेजन को प्रभावित करती हैं। इससे हमारी त्वचा ढीली होती हैं। और हम समय से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं।

ब्लू लाईट सनस्क्रीन क्या है

Blue light skincare
Blue light skincare

आज के समय में मार्केट में ऐसी सनस्क्रीन उपलब्ध हैं। जो ब्लू लाईट को रोकने में आपकी मदद करते हैं। अगर आप ब्लू लाईट सनस्क्रीन को यूज करते हैं। तो इससे आपकी त्वचा को ब्लू लाईट का कम प्रभाव पड़ता हैं। 

  • वैसे अगर देखा जाए तो नॉर्मल सनस्क्रीन की जगह ब्लू लाईट सनस्क्रीन असरदार माना जाता हैं। 
  • ब्लू लाईट सनस्क्रीन ब्लू लाईट के साथ साथ युवी किरणों को भी रोकने का काम करती हैं। नियमित सनस्क्रीन उतना प्रभावी रूप से काम नही करती हैं। 
  • जितना ब्लू लाईट सनस्क्रीन काम करती हैं। यह ब्लू लाईट को अच्छे से रोकने का काम करती हैं। 

एसपीएफ 30 या उससे अधिक वाली टिंटेड सनस्क्रीन आपकी त्वचा को केवल हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से ही नहीं, बल्कि ब्लू लाइट से भी बचा सकती है।

Read Also: 

BB Cream vs CC Cream: बीबी या सीसी क्रीम, जानिए कौन सी है आपकी त्वचा के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन

झुर्रियों को कहें अलविदा! शहनाज़ हुसैन की इन मैजिकल इंग्रीडिएंट्स और टिप्स से

Hair Care Range: यह हेयर केयर रेंज आपके डैमेज बालो को करेगी रिपेर, जाने कैसे

Leave a Comment