शीशे से हटने का नहीं करेगा मन, इस दाल के फेस पैक से चमकेंगी आपकी त्वचा

Face Pack For Glowing Skin: चमकदार त्वचा हर कोई चाहता हैं। लेकिन धुल मिट्टी और धुप में अधिक समय तक रहने की वजह से हमारी त्वचा डल हो जाती हैं।  आपमें से काफी लोग त्वचा को चमकदार बनाने के लिए मार्केट में मिलने वाली क्रीम का यूज करते होगे। लेकिन ऐसी सभी क्रीम केमिकल युक्त होती हैं। इस वजह से त्वचा को चमक मिलने की जगह साइड इफेक्ट हो जाते हैं।

लेकिन आप अपने किचन में रखी मसूर दाल की पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर अप्लाई करके नेचरल तरीके से त्वचा में चमक ला सकते हैं। मसूर दाल की पेस्ट से आपको काफी अच्छा बेनिफिट मिल सकता हैं। मसूर दाल की पेस्ट से त्वचा को मिलने वाले कुछ बेनिफिट के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

चेहरे पर मसूर दाल की फायदे

Face Pack For Glowing Skin
Face Pack For Glowing Skin

चेहरे पर मसूर दाल के कुछ फायदे हमने नीचे बताये हैं।

डेड स्किन को खत्म करता है

अगर आपकी स्किन डेड हो चुकी हैं। तो ऐसी डेड स्किन को खत्म करने के लिए आप मसूर दाल की पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपकी डेड स्किन हट जाती हैं। और आपकी त्वचा को नई रंगत मिलती हैं।

Read Also: घर बैठे पाएं हाइलाइटर जैसा ग्लो, इन घरेलू नुस्खों से

मुंहासो में फायदेमंद

अगर काफी सारे घरेलू उपाय करने के बाद भी मुंहासे खत्म नही हो रही हैं। मुंहासो की वजह से एक्ने वाली स्किन हो गई हैं। तो आपको मसूर दाल की पेस्ट चेहरे पर अप्लाई करनी चाहिए। इससे एक्ने की समस्या खत्म हो जाती हैं।

चमकदार त्वचा बनाता है

मसूर दाल में विटामिन काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता हैं। और त्वचा को चमकदार बनाने के लिए विटामिन हमारे लिए काफी इम्पोर्टेन्ट माना जाता हैं। ऐसे में आप मसूर दाल की पेस्ट त्वचा पर अप्लाई करते हैं। तो इससे आपको चमकदार त्वचा मिलती हैं।

Read Also: Dry lips गुलाब जैसे सुर्ख लाल हो जाएंगे, बस इस तेल को लगाइय

स्किन ऑयल कंट्रोल करता है

अगर आपकी स्किन ऑयली हैं। तो ऐसी स्किन से छुटकारा पाने के लिए मसूर दाल आपकी हेल्प कर सकती हैं। मसूर दाल में एक्स्ट्रा ऑयल को एब्जोर्ब करने के गुण होते हैं। अगर आप ऑयली स्किन पर मसूर दाल की पेस्ट अप्लाई करते हैं। तो इससे आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता हैं। तो इनमे से कोई भी समस्या हैं। तो आप मसूर दाल की पेस्ट अप्लाई करके अपनी त्वचा को सुंदर और चमकदार बना सकते हैं।

Leave a Comment