Balo Me Tel Kab Nahi Lagana Chahiye : बहुत से लोग बालों से जुड़ी इस समस्या का उपाय है यानी बालों की मालिश में ढूंढ़ते हैं। उन्हें लगता है कि अगर सरसों का तेल नहीं तो कोई और तेल सही पर उनके बालों में कोई ना कोई तेल जरूर चमत्कार करेगा। ऐसे में बिना जानकारी के लिए लोग अपने बालों में तरह तरह के ऑइल से मसाज करते हैं।
Balo Me Tel Kab Nahi Lagana Chahiye
दरअसल इसमें कोई शक नहीं कि बालों में तेल लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे आपके बाल घने और मजबूत बनते हैं। वहीं सिर में तेल लगाने से बहुत से लोगों का सिर दर्द भी दूर होता है। और उन्हें अच्छी नींद भी आ सकती है। इन सब तथ्यों के बावजूद कुछ ऐसी विपरीत परिस्थितियां होती है जब आपके बालों में तेल लगाने से बचना चाहिए। ऐसे कब कब करना चाहिए आइए जानते हैं आज के इस पोस्ट में इसलिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।
Read Also: बालों में तेल लगाने के बाद भूलकर भी ना करें ये काम
- मुहाँसे (Pimple ) : माथे पर मुंहासे हो तो सिर पर तेल लगाना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करने से परेशानी बढ़ सकती है।
- रूसी (Dandruff) : डैंड्रफ वाले बालों में भी तेल लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि ऐसा कर रहे हैं। इससे सिर में खतरनाक बैक्टीरिया का प्रकोप बढ़ सकता है।
- त्वचा संक्रमण (Skin Infection) : इस तरह से आपकी स्किन में किसी तरह का फंगल इन्फेक्शन हो सकता है जो इस स्थिति में सिर मेँ तेल या मालिश चंपई नहीं करनी चाहिए।
- ज़्यादा पसीने आना : अगर आपको स्केल पर ज्यादा पसीना आता हो तो भी आपको तेल कम लगाना चाहिए। आपको बालों में तेल बिल्कुल भी कब नहीं लगाना चाहिए।
- अगर बालों के आसपास कोई फुंसी हो तो इस कंडीशन में सिर में तेल नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बहार की धूल मिट्टी तेल से चिपक जाएगी और इस पर इन्फेक्शन की वजह फुल सी देर से ठीक होगी।
Read Also: No.1 Thick hair Tips: ये चीज बालों को बना देगी घना, मजबूत और शाइनी, बस ऐसे करें यूज
1 हफ्ते में कितनी बार तेल लगाना चाहिए?
रोज़ तेल नहीं लगाना चाहिए अगर आपकी रहती है तो हफ्ते में एक से दो बार ऑइल मसाज करने चाहिए। वहीं पूरी रात भर के लिए बालों में तेल लगाकर ना छोड़े हैं। एक्स्पर्ट के मुताबिक इससे कुछ लोगों को खुजली की समस्या हो सकती है।
क्या रोज तेल लगाना चाहिए?
अगर आप रोज़ रोज़ बालों में तेल लगाते हैं तो ऐसे करने से और ज्यादा केयर करनी पड़ती है। ऐसे में कुछ गैप देकर औ लिंग करना ज्यादा सही रहता है। वहीं अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं तो बालों में तेल लगाने की जगह हेयर मास्क लगाना चाहिए। पर इस हेयर मास्क को भी किसी एक्स्पर्ट की देखरेख में लगाए तो दोस्तों हमारे आज के इस इतना ही उम्मीद करती हूँ आपको हमरी ये पोस्ट पसंद जरूर आई होगी धन्यवाद!
Disclaimer : ऊपर जानकारी अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। हमने सिर्फ जानकारी के लिये आपको यहां बताया है। इसका कोई भी नुकसान होता है तों sakhhealth इसकी जिम्मेदार नहीं है।