The Do’s and Don’ts of Oiling your Hair : चेहरे की खूबसूरती बालों के बिना अधूरी है। बालों को अगर हेल्थी और मजबूत बनाए रखना है तो बालों की देखभाल करना जरूरी है। बालों को मजबूत बनाने के लिए मसाज करना बहुत फायदेमंद होता है। मसाज से बाल हेल्थी और खूबसूरत बनते हैं लेकिन अगर आप अपने बालों में तेल की मसाज करने के बाद कुछ गलतियाँ करते हैं तो ये भारी पड़ सकता है।
बालों में तेल लगाने के बाद क्या नहीं करना चाहिए?
बालों की मसाज के बाद कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है वरना इससे बालों में गंदगी, रूसी और डरिन इसकी परेशानी हो सकती है। जो आपके बाल झड़ने की वजह बन सकता है। आइए जानते हैं औ लिंग के दौरान किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। ज्यादातर लोग बालों में उस वक्त तेल लगाते हैं जब उनके बाल गंदे हो जाते हैं ताकि उसके बाद बालों को धो सके। अगर बाल पहले से ऑयली हो रहे हैं तो उसमें तेल लगाने से परेशानी बढ़ सकती है। ज्यादा वक्त तक बाल में तेल लगाने से गंदगी जम जाती है। तेल से धूल जैसी चीजें चिपक सकती है जो गंदगी के साथ रूसी और दोमुंहे बालों की वजह बन सकती है।
Read Also: Hair Gajra Style : करवा चौथ में क्लासी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए अपने बालो में ऐसे लगाए गजरा
सिर में तेल कितने घंटे रखना चाहिए?
अगर बालों को हेल्दी रखना है तो 3-4 घंटे तक तेल लगाएं। बालों को पोषण देने के लिए इतना वक्त काफी है। कुछ लोग कहते हैं कि तेल लगे बालों को गोद कर बांधने से बाल पड़ते हैं। इसी चक्कर में लड़कियां तेल लगाकर टाइप छोटी कर लेती है। इससे दोमुंहे बालों की परेशानी बढ़ सकती है। साथ ही बालों के डैमेज होने का खतरा भी बढ़ता है।
क्या तेल लगाने के बाद बालों में कंघी करना ठीक है?
तेल लगाने के बाद बाल ज्यादा सेंसिटिव हो जाते हैं, इसलिए तेल लगाने के बाद बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। तेल लगे हुए बालों में कंघी करने की वजह से बाल जल्दी टूटते हैं। गीले बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए। ऐसे बालों में मालिश करने की वजह से बाल टूट सकते हैं। तो ये है बालों में तेल लगाने के बाद ना करने वाले काम।
Read Also:
मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे और नुकसान