बाल धोने से 30 Minute पहले ये लगालो, जड़े हुए बाल दोबारा उगा देगा

हेयर फॉल से परेशान हो? बालों में हो रहा है बहुत सा डैमेज और साथ में डैंड्रफ भी परेशान कर रहा है। इसके अलावा बालों में शाइन तो कही खो सी गई है और ऊपर से इतनी कम उम्र में व्हाइट वाला आखिर आए कहाँ से? तो चलो चलते है मार्केट और एक हेयर मास्क खरीद के आते है। बड़ा बढ़िया वाला इस सारी प्रॉब्लम्स को फिक्स कर देगा। क्या ऐसा ही कुछ सोच रहे हो तो वहीं के वहीं रुक जाओ? मैं आपके लिए घर पे एक अमेज़िंग वाला हेयर मास्क रेडी करवाने वाली हूँ जो रहेगा बहुत ही अफोर्डेबल होगा।

One Like Commercial Hair Mask में इन्स्टैंट रिज़ल्ट तो दे देते है लेकिन होता ये है की आपकी ग्रेन को बहुत बढ़ा देते हैं, व्हाइट बालों को बढ़ा देता है साथ में कही ना कही एक सल्फेट इनग्रिड होता है उसके अंदर और वो बड़ा डैमेज करता है।

word image 24892 1

जो हेयर मास्क में आपके लिए आज रेडी करवाने वाली हूं वो सिर्फ 30 मिनट के लिए अपने लगाना है। चाहो तो 1 घंटे के लिए भी लीवॉन कर सकते है। जितना भी डैमेज है आपके बालों में प्रॉपर्ली हटाने का काम करेगा।

Read Also: रोजाना चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल कैसे करें जानें | How to Use Besan On Face in Hindi 

हेयर मास्क के लिये इंग्रीडेंट्स

  • मेथी दाना पावडर
  • आवला पाउडर
  • हिबस्कस पावडर
  • कैस्टर ऑइल
  • दही

हेयर मास्क बनाने का तरीका

स्टेप 1. दो चम्मच मेथी दाना पावडर, दो चम्मच आंवला पाउडर, दो चम्मच हिबिस्कस पाउडर लें।

स्टेप 2. इन तीनों पाउडर को बढ़िया ढंग से मिक्स कर लो।

स्टेप 3. फिर आपने इसमें डालना है छे चम्मच दही और अच्छे से मिक्स कर एक पेस्ट बना लो।

स्टेप 4. इसमें एक्स्ट्रा मॉइश्चर के लिए डालेंगे दो चम्मच कैस्टर ऑइल फिरसे अगेन बढ़िया ढंग से मिक्स कर लो।

आप चाहो तो क्वांटिटी ज्यादा प्रिपेर कर सकते हो। अपने बालों के लेन्थ के अकॉर्डिंग रेश्यो यही रहनी चाहिए जो मैंने आपको बताई है। आपका तैयार हो चुका है सूपर पावर फुल हेयर मास्क। अब आप इस्तिमाल कर सकते है।

Read Also:  Healthy Rice For Weight Loss : वजन बढ़ने के डर से नहीं खाते हैं चावल, इसे करें ट्राई

हेयर मास्क कब लगाना चाहिये?

ये आपने शैंपू करने से मिनिमम 30 मिनट पहले लगाना है। चाहो तो एक घंटा पहले भी लगा सकते हो, अच्छे से स्केल पे भी लगाओ, लेंथ में भी लगाओ और रहने दो। एक शार्क कैप लगा लो ऊपर से और जब आप हेड वॉश करोगे ना नेक्स्ट लेवल की शाहीन आएगी। आपके बालों में आप इस ट्रीटमेंट को हफ्ते में एक बार फॉलो कर सकते हैं।

हेयर मास्क लगाने के फायदे

आपको कभी कोई हेयर ट्रीटमेंट नहीं कराना पड़ेगा क्यूंकि आपके बालों में कभी कोई डैमेज होगा ही नहीं, आपको परेशानी आएगी की तो वो खुजली से भी प्रॉपर आराम मिल जाएगा और जो हेयर फॉल से आप परेशान हो उससे भी छुटकारा मिल जायेगा। आज़ ही ट्री करो ये पावरफुल रेमिडी मात्र 30 मिनट होम रेमेड़ी और पाए काले, घने और मजबूत बाल।

Read Also: Healthy Foods: क्या सचमे में ब्राउन ब्रेड होता है हेल्दी? जाने एक्सपर्ट की राय!

Disclaimer :

ऊपर बताऐ गए घरेलू उपाय अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। किसी हमने सिर्फ एजुकेशन के लिये आपको यहां बताया है। इसका कोई भी नुकसान होता है तों sakhhealth इसकी जिम्मेदार नहीं है।

Leave a Comment