कॉलोनोस्कोपी (Colonoscopy Test) क्यों की जाती है और इसे कहां कराएं?

Colonoscopy Test: अगर आपको Large intestine से संबंधित कोई समस्या होती है तो आपको उसकी जांच करने के लिए कोलोनोस्कोपी की प्रक्रिया से गुजरना होता है। अगर आपको भी बड़ी आंत से संबंधित कोई समस्या है और आपको डॉक्टर के द्वारा कोलोनोस्कोपी करवाने के लिए कहा गया है। तो आपको जानना चाहिए कि कॉलोनोस्कोपी क्यों की जाती है? और आप इसे कहा करा सकते है? अगर आप भी कॉलोनोस्कोपी से संबंधित चीजों के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Table of Contents

कॉलोनोस क्या है? – What Is a Colonoscopy

colonoscopy Test

Colonoscopy Test large intestine, colon और rectum से जुड़ी समस्या के बारे में आपको जानकारी प्रदान करते है। अगर आप भी ज्यादातर समय फास्ट फूड और ऑयली प्रोडक्ट का सेवन करते है तो उसके कारण आपका पेट खराब हो सकता है। इसी समस्या को जानने के लिए आपको कोलोनोस्कोपी का टेस्ट करना होता है।

कोलोनोस्कोपी कैसे किया जाता है?

कोलोनोस्कोपी प्रोसेस के अंदर patient को लिटाया जाता है। जिसके बाद patient को बेहोश कर दिया जाता है। उसके बाद डॉक्टर patient की जांच करने के लिए पेशेंट के मलाशय में एक ट्यूब डालते है। इसी प्रोसेस को कोलोनोस्कोपी के नाम से जाना जाता है।

इस कोलोनोस्कोपी के माध्यम से आप colon के biopsy के लिए भी सैंपल प्राप्त कर सकते है। इस कोलोनोस्कोपी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 30 मिनट से 60 मिनट तक का समय लगता है।

Read Also: AMH Test क्या होता है और एंटी-मुलेरियन हार्मोन (amh) कितना होना चाहिये? | AMH Test In Hindi

कोलोनोस्कोपी के बाद क्या होता है?

इस कोलोनोस्कोपी की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद मरीज को वापिस से होश में आने में 1 घंटे तक का समय लग सकता है। डॉक्टर आपको अगले 1 दिन में वाहन चलाने के लिए मना करते है। जब तक आपके दर्द का असर कम न हो जाए तो तब तक आपको कुछ और नही करना चाहिए।

कोलोनोस्कोपी के लिए खुद को कैसे तैयार करे?

इस कोलोनोस्कोपी की प्रक्रिया से गुजरने से पहले आपको टेस्ट करवाने से 24 से 72 घंटे पहले ही तरल पदार्थ के सेवन को बंद कर देना चाहिए।

आपको उसके साथ शोरबा, जेलाटीन, सादा कॉफी या चाय, लुगदी मुक्त रस और स्पोर्ट्स ड्रिंक से संबंधित चीजों इस इस्तेमाल नही करना चाहिए।

कोलोनोस्कोपी दर्दनाक है? – Is Colonoscopy Painful

जी हा, colonoscopy test काफी दर्दनाक होता है। इसी कारण से आपको कोलोनोस्कोपी के प्रोसेस के समय बेहोश कर दिया है। आपकों कोलोनोस्कोपी करने के लगभग 1 दिन तक काफी दर्द होता है। इसी कारण से आपको 1 दिन का rest करना होता है।

Read Also: LDH Test क्या है? और लैक्टेट डिहाइड्रोजनेज (ldh) कितना होना चाहिये, जानिए संपूर्ण जानकारी

कोलोनोस्कोपी के साइड इफेक्ट्स क्या है?

अगर आप कोलोनोस्कोपी करवाते है तो उसके बाद आपको कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते है, जैसे,

  • बायोप्सी साइट से खून बहना
  • मलाशय के जगह पर दर्द होना

यह दोनो ही समस्या कोलोनोस्कोपी के बाद होना काफी आम है।

कोलोनोस्कोपी टेस्ट के बाद क्या खाना चाहिए?

colonoscopy test करने के बाद आपको अपने खान पान में तरल पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए। आपको colonoscopy करवाने के बाद काफी दर्द होता है। इसी कारण से आपको कुछ दिन सादा भोजन खाना चाहिए।

कोलोनोस्कोपी टेस्ट प्राइस इन दिल्ली – Colonoscopy Test Price

अगर आप दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल से colonoscopy test करवाना चाहते है तो आपको 5 हजार रुपए तक का खर्च करना होता है। वही अगर आप सरकारी हॉस्पिटल से colonoscopy test करवाते है तो आप इसे मुफ्त में भी करा सकते है।

कोलोनोस्कोपी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल? Best Hospital For Colonoscopy

जगहहॉस्पिटल
राजिंदर नगर, दिल्लीबीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
साकेत, दिल्लीमैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
गुरुग्राममेदांता द मेडिसिटी
बैंगलोरअपोलो अस्पताल
बन्नेरगट्टा रोड, बैंगलोरफोर्टिस अस्पताल
बांद्रा, मुंबईलीलावती अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
विले पार्ले वेस्ट, मुंबईनानावटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
लकडी का पूल, हैदराबादग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल्स
चेन्नईअपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर
सोला, अहमदाबादकेयर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
मुकुंदपुर, कोलकातारवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डिएक साइंस

कॉलोनोस्कोपी कहा कराए?

हमने आपको ऊपर colonoscopy test करवाने के लिए देश के बेस्ट हॉस्पिटल के बारे में आपको ऊपर जानकारी दे दी है। अगर आप भी कोलोनोस्कोपी को अच्छी जगह से करवाना चाहते है तो आप इन हॉस्पिटल में जा सकते है।

वही अगर आपके पास 5 हजार रुपए इस टेस्ट को करवाने के लिए नही है तो ऐसी स्थिति में आप सरकारी हॉस्पिटल में भी colonoscopy test करवा सकते है।

Read Also: TC DC Test Kya Hai in Hindi | टीसी डीसी ब्लड टेस्ट क्यों किया जाता है और TC DC Test की नॉर्मल वैल्यू क्या है

Disclaimer: हमने आपको कोलोनोस्कोपी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल को पढ़कर घबराहट हो रही है तो आपको आपको अपने मन को शांत रखना चाहिए। आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अधिक न सोचे और डॉक्टर के प्रमार्श के आधार पर ही काम करें।

F.A.Q. कॉलोनोस्कोपी (Colonoscopy Test) क्यों की जाती है

कोलोनोस्कोपी की जरूरत कब पड़ती है?

अगर आपके पेट में दर्द, दस्त, या मल में खून दिखाई देता है तो आपको ऐसी स्थिति में डॉक्टर के द्वारा कोलोनोस्कोपी का टेस्ट करवाने के लिए advice दिया जाता है।

कोलोनोस्कोपी कराने में कितना खर्च आता है? – how much colonoscopy Test cost?

आप अगर colonoscopy test करवाना चाहते है तो आपको प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते है। वही अगर आप कोलोनोस्कोपी को सरकारी हॉस्पिटल में करवाते है तो आप इसे मुफ्त में भी करवा सकते है।

कोलोनोस्कोपी से आपको कितनी जल्दी परिणाम मिलते हैं?

आपकों colonoscopy test result एक दिन में ही प्राप्त हो जाता है। कोलोनोस्कोपी के पूरे प्रोसेस में 1 घंटे का समय लगता है। इसी तरह आपको इस टेस्ट का रिजल्ट भी 24 घंटे में प्राप्त हो जाता है।

क्या कोलोनोस्कोपी और एंडोस्कोपी दर्दनाक है?

जी हा, कोलोनोस्कोपी और एंडोस्कोपी दोनो ही काफी दर्दनाक होते है। इसी कारण से आपको इस टेस्ट के गुजरने से पहले बेहोश होने का इंजेक्शन दे दिया जाता है।

कोलोनोस्कोपी के लिए किस तरह के बेहोश करने की क्रिया का उपयोग किया जाता है?

आपको कोलोनोस्कोपी के तहत तैयार करने के लिए बेहोश करने के लिए इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है।

कोलोनोस्कोपी से पहले मुझे क्या करना चाहिए?

आपको कोलोनोस्कोपी के प्रोसेस से गुजरने से पहले चाय, काफी या कोई तरल पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। पिछले दिन में किसी भी तरह का शराब का भी सेवन नही करना चाहिए।

एंडोस्कोपी और कोलोनोस्कोपी में क्या अंतर है?

अगर आपकी समस्या मुख्य तौर पर पेट से जुड़ी है तो डॉक्टर आपको एंडोस्कोपी करवाने का सुझाव देते है। वही अगर आपको पेट, आंत और रेक्टम से जुड़ी समस्या होती है तो डॉक्टर कोलोनोस्कोपी करें का सुझाव देते है।

कोलोनोस्कोपी से पहले मुझे क्या करना चाहिए?

आपको कोलोनोस्कोपी के प्रोसेस से गुजरने से पहले अपने मन को शांत कर लेना चाहिए। उसके साथ साथ आपको तरल पदार्थों या कॉफी जैसे प्रोडक्ट का भी सेवन नही करना चाहिए।

Leave a Comment