खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम | Khujli Ki Tablet Name List 2023

Khujli Ki Tablet : खुजली की समस्या होना काफी आम बात है। यह कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन काफी बार लोग इस समस्या से काफी चिढ़ जाते है। जिसके कारण उन्हें काफी तकलीफ होती है। अधिकतर खुजली की समस्या काफी कारणों से होती है। आज हम आपको खुजली के कारण नही बल्कि खुजली हो जाने के बाद उसको ठीक कैसे करे? इस विषय पर विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करेंगे। अगर आप खुजली के लिए बेस्ट टैबलेट (khujli ki tablet) प्राप्त करना चाहते है? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है। 

 

खुजली कितनी तरह की होती है?

Khujli Ki Tablet
Khujli Ki Tablet

आप हर तरह के खुजली के लिए एक ही तरह टैबलेट (khujli ki tablet)  नही खा सकते है जिसके कारण अलग आपको खुजली का इलाज करना है तो आपको यह जानना जरूरी है कि आपको खुजली किस प्रकार की हुई है? अगर आप भी खुजली के प्रकार के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ सकते है,

Read Also: रुका हुआ पीरियड लाने की सिरप  | Best Syrup for Irregular Periods

  • टिनिअ क्रूरिस

 

इस टिनिअ क्रूरिस प्रकार की खुजली आपके ज्वाइंट्स के रीजन में होती है। जांघो के बीच में, हाथो के बगल में। इस तरह की खुजली को ही टिनिअ क्रूरिस के नाम से जाना जाता है।

 

  • टिनिअ कैपिटिस

 

इस टाइप की खुजली बच्चो में अधिकतर देखी जाती है। इस तरह की खुजली अधिकांश तौर पर बालो में होती है। इस तरह में खुजली की समस्या से बचने के लिए आपको अपने बालो को साफ रखना होगा।

 

  • टीनिया पेडिस

 

आपको इस तरह की खुजली पैरो के रीजन में दिखाई देती है। यह बीमारी अक्सर नंगे पैर चलने के कारण भी होती है। इस समस्या से बचने के लिए आपको चप्पल का इस्तेमाल करना चाहिए।

Read Also: रुका हुआ पीरियड लाने की सिरप  | Best Syrup for Irregular Periods

खुजली के लिए सबसे बढ़िया टैबलेट कौन सी है? – Best Khujli ki tablet Konsi Hai

 

  • Fluconazole Tablet 

अगर आपको टीनिया इन्फेक्शन, कतनेओस और केंडीडिअसिस के इन्फेक्शन के कारण खुजली की समस्या हुई है तो आपको इस टैबलेट का इस्तेमाल करना होगा। आपको यह दवाई किसी भी केमिस्ट के दुकान पर बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के भी प्राप्त हो जाएगी। इस टैबलेट (khujli ki tablet)  का इस्तेमाल करके आप फंगल इन्फेक्शन की समस्या से भी राहत प्राप्त कर सकते है। खुराक की बात करे तो आपको इस दिन में केवल एक ही बार लेना चाहिए।

 

  • Itraconazole

आपको अगर ऐसा लग रहा है कि आपको पूरे शरीर में ही खुजली हो रही है तो आप Itraconazole का इस्तेमाल कर सकते है। यह Itraconazole दो तरह की आती है। एक होती है Itraconazole 100 और दूसरी होती है Itraconazole 200।  इस दवा का कोर्स की बात करे तो आपको 2 से 3 महीने तक खाना होता है। आपको यह दवा आपके नजदीकी दुकान पर प्राप्त हो सकती है।

 

  • Clotrimazole

इस Clotrimazole को आप टैबलेट, क्रीम और पाउडर तीनों ही प्रकार से प्राप्त कर सकते है। आज हम खास तौर पर टैबलेट की बात कर रहे है तो आज हम केवल उसी के अनुरूप बात करेंगे। यह Clotrimazole का इस्तेमाल आप दाद, खाद और खुजली की समस्या को ठीक करने के लिए कर सकते है। आप इस Clotrimazole को दिन में 2 बार खा सकते है। इस Clotrimazole के कुछ साइड इफेक्ट्स भी जिसके कारण महिलाओ के प्राइवेट पार्ट में से ब्लीडिंग होते हुए भी दिखाई देती है।

Read Also: Vitamin B12 Deficiency : विटामिन-बी12 से भरे होते हैं ये 5 शाकाहारी फूड्स

खुजली के लिए घरेलू उपाय क्या है?

 

आप खुजली को खत्म करने के लिए कुछ घरेलू उपाय का भी साथ ले सकते है। जैसे 

 

  • देसी घी

इस देसी घी के अंदर काफी अधिक मात्रा में एंटी टॉक्सिन मौजूद होता है। इस देसी घी का इस्तेमाल करके फंगल और बैक्टीरिया का खात्मा हो सकता है। देसी घी का इस्तेमाल करना काफी आसान हो सकता है। इस तरह से आप खुजली की समस्या को ठीक कर सकते है।

 

  • चंदन

चंदन केवल स्किन को गोरा करने के लिए ही नही बल्कि दाद और खुजली की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है। आप अगर चंदन का लेप स्किन पर लगाते है तो उसका रिजल्ट काफी सही रहता हैं।

 

  • एलोवेरा

आपके स्किन के लिए एलोवेरा कितना सहायक है यह किसी से छुपा हुआ नही है। एलोवेरा के अंदर विटामिन ई की मात्रा काफी अधिक होती है। यह आपके स्किन पर दाद और खुजली की समस्या को ठीक करने में काफी कारगर साबित होते हैं। आप इसे खुजली के पार्ट में लगाकर इस्तेमाल कर सकते है।

Read Also: Vitiligo In Hindi : सफेद दाग (विटिलिगो) के लक्षण, कारण और उपचार

प्राइवेट पार्ट में खुजली के लिए क्रीम कौन सी है?

 

अगर आपको किसी भी प्राइवेट पार्ट में खुजली हो जाती है तो आप Econazole क्रीम (khujli ki cream) का इस्तेमाल कर सकते है। यह क्रीम आपके स्किन में होने वाले खुजली की समस्या को ठीक करने में काफी कारगर साबित होता है। आप दिन में इस क्रीम (khujli ki cream) को 1 बार अपने प्राइवेट पार्ट में लगा सकते है।

Read Also: Healthy Rice For Weight Loss : वजन बढ़ने के डर से नहीं खाते हैं चावल, इसे करें ट्राई

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको खुजली की बेस्ट टेबलेट (Khujli ki tablet) नाम और प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में कोई भी सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।

 

F.A.Q. Khujli Ki Tablet

 

  • खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए?

 

खुजली को जड़ से खत्म रखने के लिए आपको अपने ज्वाइंट और अन्य स्किन के रीजन को साफ रखना होगा। अगर आप भी खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए ट्राई कर रहे है तो आपको अपने पैरो से लेकर सर तक के रीजन को साफ रखना होगा।

 

  • खुजली वाली त्वाचा में कौन सी दवा मदद करती है?

 

इस खुजली वाली त्वाचा में Clotrimazole की दवा का इस्तेमाल कर सकते है। आप इस दवाई का सेवन करके  खुजली की समस्या को ठीक कर सकते है। 

 

  • कौन सी विटामिन की कमी से शरीर में खुजली होती है?

 

अगर आपके शरीर में विटामिन ई की कमी होती है तो वो शरीर में खुजली की समस्या का कारण बन सकती है। इसी अगर आप अपने शरीर में विटामिन ई की मात्रा को बढ़ा लेते है तो आप खुजली की समस्या से निजात प्राप्त कर सकते है।

 

खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए?

खुजली को जड़ से खत्म रखने के लिए आपको अपने ज्वाइंट और अन्य स्किन के रीजन को साफ रखना होगा। अगर आप भी खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए ट्राई कर रहे है तो आपको अपने पैरो से लेकर सर तक के रीजन को साफ रखना होगा।

खुजली वाली त्वाचा में कौन सी दवा मदद करती है?

इस खुजली वाली त्वाचा में Clotrimazole की दवा का इस्तेमाल कर सकते है। आप इस दवाई का सेवन करके  खुजली की समस्या को ठीक कर सकते है। 

कौन सी विटामिन की कमी से शरीर में खुजली होती है?

अगर आपके शरीर में विटामिन ई की कमी होती है तो वो शरीर में खुजली की समस्या का कारण बन सकती है। इसी अगर आप अपने शरीर में विटामिन ई की मात्रा को बढ़ा लेते है तो आप खुजली की समस्या से निजात प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment