माथे का कालापन दूर कैसे करें | Forehead Tanning Removal at Home

forehead tanning removal at home : आपके चेहरे पर टैनिंग होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आपको उसे कम करने के लिए कोई न कोई उपाय करना चाहिए। अगर आप ऐसा नही करते है तो आप थोड़े दिनों में काले दिखाई देने लगते है। अगर आप भी टैनिंग के स्टेज में काफी आगे आ गए है और अब आपके माथे भी काले दिखाई देने लगे है तो आपको नीचे बताए गए घरेलू उपाय का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके काले पड़े माथे को साफ कर सकता है।

 

काले पड़े माथे को साफ करने के लिए कैसे करे घरेलू उपाय – forehead tanning removal at home

20230609 231843

आपको अपने काले पड़े माथे को साफ करने के लिए तीन चीजों का प्रयोग करना चाहिए।

 

  • गुलाब जल

 

यह गुलाब जल आपके लिए नेचुरल टोनर के रूप में काम आता है। गुलाब जल आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स के साइज को बड़ा नही होने देता है। गुलाब जल आपके स्किन को काफी हद तक इलास्टिक बनाता हैं। जो आपके त्वाचा के लिए काफी जरूरी होता है।

 

  • कच्चा दूध

 

कच्चा दूध आपके त्वाचा को मुलायम बनाता हैं। इन दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन ई मौजूद होते है। यह कच्छा दूध आपके त्वाचा को मॉइश्चराइज करने के भी काम आता है।

 

  • मुल्तानी मिट्टी 

 

यह मुल्तानी मिट्टी आपके त्वाचा को डीप क्लियर करने में मददगार साबित होता है। स्किन को ब्राइटनिंग बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद तत्व आपके चेहरे पर से एंटी ऑक्सीडेंट को हटाता है।

 

 कैसे करे इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल – forehead tanning removal at home

 

  • सबसे पहले आपको एक बाउल लेना होगा। बाउल में दो से तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालना होगा।

 

  • उसमे 2 चम्मच गुलाब जल और 2 से 3 चम्मच कच्छा दूध मिलाना होगा।

 

  • उसके बाद उन तीनों को अच्छे से मिलाकर फेसपैक तैयार करे।

 

  • अपने चेहरे पर लगाकर 20 से 30 मिनट तक इंतजार करना होगा।

 

  • उसके बाद अपने चेहरे को पानी से साफ कर ले।  इस तरह से आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते है।

 

Leave a Comment