sex stamina medicine : अगर आप अपनी साथी को संतुष्ट कर पाने में असफल ही रहते हैं तो जाहिर सी बात है आपकी पार्टनर आपसे स्नेह के बजाय आपसे चिड़ी हुई रहती होंगी। हर महिला को उनका पार्टनर तब तक ही अच्छा लगता है। जब तक वो अपने पार्टनर को रतिक्रिया में संतुष्ट कर पाता है।
अगर आप भी रतिक्रिया के दौरान अपने पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना होगा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रतिक्रिया स्टेमिना बढ़ाने (sex stamina medicine) के लिए हर रोज कौन-कौन सी दवाइयों का सेवन करना चाहिए उसके बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
ये भी पढ़े : विटामिन-बी12 से भरे होते हैं ये 5 शाकाहारी फूड्स
रतिक्रिया स्टैमिना बढ़ाने के लिये कौन-कौन सी दवाइयों (sex stamina medicine) का सेवन करना चाहिए?
अश्वगंधा
यह अश्वगंधा को आयुर्वेद में काफी लम्बे समय से रतिक्रिया से पहले इस्तेमाल किया जा रहा है। अश्वगंधा की बात करे तो यह आपके मसल्स को रिकवर करने में काफी सहायक माना जाता है। अश्वगंधा के अंदर भरपूर मात्रा में एनर्जी गिवेन सब्सटेंस मौजूद होते है। जो आपके शरीर में स्टेमिना को बढ़ाने (sex stamina medicine) में परिपूर्ण माना जाता है। अश्वगंधा आपको आसानी से एक पाउडर के रूप में प्राप्त हो जाता है। इसे आप आसानी से रतिक्रिया करने से पहले पानी या दूध के साथ खा सकते है।
ये भी पढ़े : महिलाओं के लिये एलोवेरा के फायदे और नुकसान क्या है?
शिलाजीत
काफी सारे रिसर्च से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि शिलाजीत में एफरोडीसियेक गुण मौजूद होते है। यह शिलाजीत आपके पार्टनर के साथ आपके रतिक्रिया के प्रोसेस (sex stamina medicine) को उत्साहित बनाता है। शिलाजीत महिलाओ के अंदर स्टेमिना और एनर्जी को बढ़ाने में काफी सक्षम माना जाता है। साथ ही साथ अगर यह शिलाजीत का इस्तेमाल महिला भी करती है तो ऐसे में महिलाओ के अंदर भी हार्मोनल लेवल बैलेंस करने में शिलाजीत मदद करता है।
तुलसी
ऐसे तो तुलसी को हम हिंदुओं के घर में पूजनीय माना जाता है। इनकी पूजा की जाती है। काफी सारे रिसर्च से यह जानकारी ज्ञात हुई है कि तुलसी के अंदर मेंटल और फिजिकल हेल्थ को इंप्रूव करने के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। यह आपके हेल्थ के साथ साथ आपके शरीर में स्टेमिना (sex stamina medicine) को भी बढ़ाता है।
ये भी पढ़े : बासी रोटी के सेहत के लिए फायदे क्या है?
ब्राह्मी
यह ब्राह्मी एक साइंटिफिक प्रूवन मेमोरी बोस्टर है। ब्राह्मी को लेकर काफी बार साइंटिस्ट ने यह दावा किया है कि यह आपके शरीर में एनर्जी लेवल को बढ़ाता है। साथ ही साथ यह ब्राह्मी आपके शरीर में थकान को भी मिटाता है। ब्राह्मी के इस्तेमाल से भी आप अपने पार्टनर को रतिक्रिया (sex stamina medicine) के दौरान संतुष्ट कर पाते हो।
ये भी पढ़े : High Blood Sugar कम करने में दवाइयों का काम करते है ये 5 फल
शतावरी
इस शतावरी की बात करे तो यह सबसे ज्यादा एक इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर ही इस्तेमाल किया जाता है। इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर इस्तेमाल करने के अलावा यह स्टेमिना को भी बढ़ाने (sex stamina medicine) में काफी कारगर माना जाता है। शतावरी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट शरीर को फ्री रेडिकल्स की समस्या को करने में कारगर साबित होते है। शतावरी आपके रतिक्रिया के प्रोसेस को उत्साहित बनाने में काफी कारगर साबित होता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।