Facial Waxing : गर्मियों में चेहरे पर वैक्स करते वक्त यह बातो का रखे खास ध्यान

Facial Waxing : किसी भी महिला को उनके अनचाहे बाल पसन्द नही आते है। चाहे फिर वो चेहरे पर हो या हाथ पर या फिर पैर में। यह लड़कियों की लुक को खराब कर देती है। जब यही अनचाहे बाल आपके चेहरे पर बढ़ने लगे तो उनको रिमूव करने के लिए आपको कई सारे तरीके अपनाने होते है। आज भी महिलाएं अपने चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल को थ्रेडिंग या वैक्सिंग के मदद से ही हटा पाती है।
Facial Waxing
Facial Waxing

गर्मियों में चेहरे पर वैक्स (Facial Waxing) करना थोड़ा कठिन काम होता है जिसके चलते आपको अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है, अगर आप भी गर्मियों में चेहरे पर वैक्स करते वक्त कुछ बातो का ध्यान रखना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए आर्टिकल के सेक्शन को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

Read Also : त्वचा के लिये 4 सबसे अच्छे सीरम 

आपको चेहरे पर वैक्स ही क्यों करना चाहिए?

आम तौर पर महिलाए अपने चेहरे पर थ्रेडिंग या वैक्सिंग ही करती है। आपको जानकारी दे कि आपके चेहरे के लिए थ्रेडिंग से ज्यादा अच्छा वैक्सिंग होता है। वैक्सिंग में आपके चेहरे से बाल तो हटते ही है साथ में आपके चेहरे की डेड स्किन और टैनिंग भी रिमूव हो जाती है। इसी कारण से आपको अपने चेहरे पर वैक्स ही लगाना चाहिए।

गर्मियों में चेहरे पर वैक्स करते वक्त किन बातों का ध्यान रखे?

20230321 210937

हम सब को पता है चेहरा एक सेंसिटिव स्किन का टाइप है। गर्मियों के मौसम में गर्म गर्म वैक्स (Facial Waxing) लगाना काफी खतरनाक हो सकता है। जिसके कारण आपको गर्मियों में चेहरे पर वैक्स लगाते समय कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए।

ये भी पढ़े : केवल 5 बूंदें दिखाएंगी जबरदस्त कमाल स्किन केयर में करें घी का इस्तेमाल 3 बड़ी समस्याओं से मिलेगी निजात

  • स्कीन पर टेस्ट करे

बाजार में हजारों वैक्स मौजूद है आपको स्किन टेस्ट करके देखना चाहिए कि आपके स्किन टाइप के लिए कौन सा वैक्स बेहतर है। अगर आप कोई सा भी वैक्स अपने स्किन पर इस्तेमाल करने लगते है तो उसके कई हार्मफुल इफेक्ट भी देखने को मिल सकते है।

  • वैक्सिंग करते हुए कुछ बातो का ध्यान रखे

आपको वैक्स केवल उतने ही एरिया में लगाना चाहिए। जहां पर आपको अपने चेहरे से बाल को हटाना हैं। अगर आप चेहरे पर पिंपल या मुंहासे मौजूद है तो आपको वैक्सिंग करने का प्रयास बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है यह आपके काफी गलत हो सकता है।

वैक्स करते हुए अगर आपके चेहरे पर कही कोई घाव हो रहा है तो आपको वैक्स करने से बचना चाहिए। आपको गर्म वैक्स को अपने चेहरे पर बिलकुल भी नहीं लगाना चाहिए। जब आप ऐसा करते हुए दिखाई देते है तो ऐसे में आपके त्वचा पर बर्न मार्क्स दिख सकते है।

ये भी पढ़े :

Best BB Cream Brand : सबसे अच्छी BB Cream कोनसी है 

PONDS FACE WASH के फायदे, नुकसान, और उपयोग करने का तरीका

विटामिन सी सीरम घर पर कैसे बनाएं?

Leave a Comment