New Blouse Designs: महिलाओ पर साड़ी काफी अच्छी दिखाई देती है। आप अगर साड़ी पहनने के शौकीन है तो आपको ब्लाउज का महत्व तो पता ही होगा। ब्लाउज के डिजाइन काफी सुंदर और आकर्षक दिखाई देते हैं अगर आप भी अपने लिए नए ब्लाउज बनवाना चाहते है, जिसके अंदर आप नए डिजाइन का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको हमारे साथ बने रहना चाहिए। हम आपको New Blouse Designs के कुछ सैंपल दिखाने का प्रयास करेंगे।
New Blouse Designs
वन सोल्डर ब्लाउज – One Shoulder Saree Blouse
अगर आप पतली है और आप कुछ नया ट्राई करने का सोच रही है तो आप अपने साड़ी के साथ यह वन शोल्डर ब्लाउज का डिजाइन अपना सकती है। यह स्टाइल आपके ऊपर काफी अच्छा दिखाई देगा। आप प्लेन साड़ी के साथ यह डिजाइन पहन कर काफी सुंदर और आर्कषित दिखाई देंगी।
हाई नेक ब्लाउज – High Neck Saree Blouse
अगर आप अपने ब्लाउज के साथ स्टाइल स्टेटमेंट देना चाहते है तो आप High Neck Saree Blouse को ट्राई कर सकते है। यह सिंपल साड़ी वाला ब्लाउज डिजाइन काफी आकर्षक दिखता हैं। हम आपको एक और सुझाव देंगे अगर आपकी हाइट कम है और गर्दन का हिस्सा थोड़ा अधिक मोटा है तो आप इस High Neck के New Blouse Designs का इस्तेमाल करने से थोड़ा दूर ही रहिए।
जैकेट ब्लाउज – Jacket Blouse Design
आज के समय की युवा पीढ़ी अपने कपड़े के साथ एक्सपेरिमेंट करते ही रहते हैं। इसी तरह यह Jacket Blouse Design भी इसी एक्सपेरिमेंट का उदहारण है। आज के समय में युवा महिलाएं Jacket Blouse Design को पहनना काफी पसंद करती है। अगर आप भी अपने आप को किसी इवेंट में ग्लैमरस लुक देना चाहती है तो आप इस Jacket New Blouse Design को ट्राई कर सकती है।
Read More: Makeup For Black Dress: ब्लैक आउटफिट के साथ कुछ इस तरह करें मेकअप, जो देखे बस देखता ही रह जाये
चोली – Corset Saree Blouse
अगर New Blouse Designs देख रहे हैं और आप ट्रेंडी लुक को अपनाना चाहते है तो आप साड़ी के साथ Corset वाले Blouse का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके साड़ी वाले लुक को एक अलग लेबल पर ले जाने में काफी सहायक होता है। आप चाहे तो आप Corset blouse के जगह पर क्रॉप टॉप का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके ब्लाउज को नया लुक प्रदान करता है।
Read More:
Best Kundan Jewellery Design : ये कुंदन ज्वैलरी डिज़ाइन वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक देगी
Gold Necklace Designs : जोधा नेकलेस का नया डिजाइन जरूर करे ट्राई
Best Kolhapuri Chappal In India: सखी! कोल्हापुरी चप्पल के बिना क्यों लग रहा है तुम्हारा लुक अधूरा?