Thick hair TIPS : बालो का पतला होना आज कल आम समस्या हो गई हैं। कम उम्र में ही बाल जड़ने लगते है, लेकिन आज हम आपको कुछ चमत्कारीक उपाय लेकर आये है जिससे ये बाल को घना करना होगा आसान इसीलिये अगर आप भी अपने पतले बालो से परेशान है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अपने पतले बालो को मजबूत और शाइनी बनाने के कुछ आसान तरीके के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
- Thick hair TIPS: दही का इस्तेमाल करे
आप अपने पतले बालो पर दही का इस्तेमाल कर सकते है। दही का इस्तेमाल आपको अपने पूरे बालो पर करना होगा। दही लगाने के 30 मिनट तक आपको उसे ऐसे ही सूखने देना होगा। जिसके बाद आपको शैंपू कर लेना होगा। दही आपके बालो को मजबूत और शाइनी बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
ये भी पढ़े : गर्मियों में गोरी त्वचा पाने के लिए ट्राई करें ये नंबर 1 क्रीम
- Thick hair TIPS: मेथी दाना का पेस्ट
आपको बता दे कि मेथी दाने में काफी अच्छे मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है। यह आपके बालो के सेहत को ठीक करने में काफी कारगर माना जाता है। मेथी दाना में निकोटानिक एसिड कंटेंट मौजूद होता है जो आपके बालो को डैंड्रफ फ्री रख पाने में काफी सक्षम होता है। साथ ही साथ आपके बालो को मजबूत और शाइनी भी रखता है और आपके बालो को हेयरफॉल से भी बचाता है।
ये भी पढ़े : एक हफ्ते में सफेद बालों का इलाज
- Thick hair TIPS: प्याज का रस
यह प्याज का रस भी आपके बालो के हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। अगर आप हफ्ते में दो से तीन बार प्याज के रस से अपने बालो को धोते है तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होता है। प्याज में मौजूद डाइट्री सल्फर आपके बालो को मजबूर बनाने के साथ नए बालो को भी उगाने में काफी सक्षम माना जाता है। इस तरह से आपके बाल प्याज का रस इस्तेमाल करके मजबूत, घने और शाइनी दिखाई देते है।
ये भी पढ़े :
सफेद बालों को 7 दिन में काला करने का चमत्कारी घरेलू उपाय करोड़ों में एक नुस्खा
सफेद बाल रोकने का तरीका अपनाकर बनाये आपने बालों को लंबा और घना
इंडिगो पावडर से बाल काले करने का सही तरीका