Haldi Ceremony Dress: शादियों का सीजन आता रहता है ऐसे में हर लड़की शादी के सभी फंक्शन में यूनिक दीखना चाहती है और आजकल शादी से पहले हल्दी का फंक्शन भी धूमधाम से करते हैं। हल्दी के दौरान येलो कलर हल्दी फंगशन के नजरिए से काफी अच्छा लगता है, बल्कि येलो कलर के साथ ज्वेलरी भी काफी अच्छी लगती है। ऐसे में अगर आप भी येलो कलर के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इन डिजाइन वैसे आप अपनी पसंद की ड्रेस सिलेक्ट कर सकती है।
हल्दी फंक्शन (haldi ceremony dress) में येलो कलर यूज़ करने की वजह यह भी है कि हल्दी का कलर कपड़े से छुड़ाना काफी मुश्किल हो सकता है इसीलिए इस फंक्शन में येलो कलर की ड्रेस ही पहनते हैं। ऐसे में आप चाहे तो येलो कलर के अलग-अलग शेड सुन सकती हैं।
हल्दी सेरेमनी ड्रेस आइडियाज – Haldi Ceremony Dress Ideas
अक्सर देखा जाता है कि हल्दी, मेहंदी, संगीत से लेकर विदाई तक लड़कियां अलग-अलग कलर के कपड़ों को सिलेक्ट करती हैं ताकि शादी के हर प्रोग्राम में उसका हर लुक डिफरेंट दिखाई दे।
Haldi Ceremony Dress For Bride – दुल्हन के लिये हल्दी सेरेमनी ड्रेस आईडिया
शादी से पहले हल्दी की रसम होती है इस रस्म में होने वाली दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है। हालांकि इस रसम को बड़े लेवल और धूमधाम से मनाई जाती है हल्दी फंक्शन में अक्सर लड़कियां येलो कलर में होती हैं आप येलो कलर के सूट अप्लाई कर सकते हैं।
कई बार हल्दी सेरेमनी मे यह समझ में नहीं आता कि कौन सा लुक ट्राई करें अगर आप भी अपने huldi ceremony dress को लेकर कंफ्यूज है तो इनमें से अपनी पसंद की ड्रेस चुन सकते हैं और एक आईडियल लुक पा सकती है।
शादी हो यां पार्टी ये ब्लाउज डिज़ाइन आपकी खूबसूरती मे चार चाँद लगाने वाले है
Simple Haldi Ceremony Dress Ideas – सिम्पल हल्दी सेरेमनी ड्रेस आइडियाज
अगर आप हल्दी सेरिमनी पर कुछ अलग दिखना चाहती है तो और कुछ ट्रेडिशनल ट्राई करना चाहती है तो ऐसे में आप शिफॉन की येलो कलर की साड़ी ट्राई कर सकते हैं यां फिर आप सिंपल येल्लो ड्रेस चुन सकती है। हमने कुछ निचे इमेजे दी है उसको डाउनलोड करके आईडिया लें सकती है।
Haldi Ceremony Dress For Girl – लड़कियों के लिये हल्दी सेरेमनी ड्रेस आइडियाज
अगर आप हल्दी सेरेमनी (haldi ceremony dress ideas) पर दूसरों से अलग दिखना चाहती हैं ऐसे में आप लॉन्ग येलो कलर की कुर्ती जींस यां जैकिंग पहन कर इंडो वेस्टर्न लुक पा सकती हैं।
ब्लू ड्रेस के लिये फेस और आई मेकअप कैसे करें
Yellow Dress For Haldi Ceremony – हल्दी की रसम के लिये ड्रेस आइडियाज
उम्मीद है कि आप को आज के यहां पोस्ट हल्दी सेरेमनी ड्रेस (haldi ceremony dress ideas) पसंद आई होगी इस ब्लॉग पर हम फैशन, ब्यूटी टिप्स और हेल्थ से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं। अगर आप भी फैशन में अपडेट रहना चाहती हैं तो sakhihealth को सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन के बटन को प्रेस करें आने वाली हर अपडेट आपको जल्द से जल्द मिलती रहे।