Dry Skin Ke Liye Face Scrub: ड्राई स्किन की समस्या की समस्या ठंड के समय में होना काफी आम हो गया हैं। ठंड में लगभग 50 से 60 प्रतिशत लोगो की त्वचा dry हो जाती है। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Dry Skin ke Liye Face Scrub के बारे में बताने का प्रयास किया है। तो चलिए शुरू करते हैं।
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट स्क्रब – Dry skin ke liye face scrub
Dry skin के लिए कौन से Face Scrub चुने? ये सवाल ड्राई स्किन वालों के कम मे ज़रूर आता होगा अगर आपको सिर्फ Face Scrub चाहिए तो आप कोई भी ड्राई स्किन के लिए फेस स्क्रब (face scrub for dry skin) खरीद सकते हैं। लेकिन हम लोग भारतीय है हमे अगर Face Scrub के साथ साथ उसमे और भी क्वालिटी अच्छी हो तो हम ऐसे Face Scrub लेना ज्यादा पसंद करेंगे।
तो चलिए अब हम आपके सामने अपने टॉप के कुछ बेस्ट Dry skin के लिए Face Scrub की लिस्ट ला रहे है जिसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करने का भी प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
ड्राई स्किन के लिए कौन सा स्क्रब अच्छा है? – Best Face Scrub For Dry Skin
Khadi Mauri Apricot Face Scrub
Khadi ब्रांड ने काफी समय में अपना नाम हर्बल स्किन केयर के फील्ड में कर लिया है। हमारे भी लिस्ट में हमने इसे पहला स्थान दिया है। Khadi Mauri Apricot Face Scrub की बात करे तो यह सभी प्राकर्तिक और ऑर्गेनिक चीजों से मिलकर बना है। यह Face Scrub काफी ज्यादा enrich चीजों के मिश्रण से मिलकर बना है। इस Khadi Mauri Apricot Face Scrub में अखरोट और Apricot जैसे तत्व मिले हुए है जो इस Face Scrub को त्वचा की गहराई तक साफ करने की शक्ति प्रदान करता है।
इस Khadi Mauri Apricot Face Scrub को आप दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी त्वचा पर मौजूद ब्लैकेड्स को भी कम करते है और आपको एक ब्राइटिंग लुक भी प्रदान करता है।
फेस के लिए कौन सा स्क्रब बेस्ट है? – Which scrub is best for face?
Aroma Magic Mineral Glow Scrub
अगर आपकी त्वचा सिर्फ सर्दी ही नहीं बल्कि 12 महीने ही सुखी रहती है तो यह Aroma Magic Mineral Glow Scrub आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह केवल फेस पर स्क्रब करने के लिए नहीं है बल्कि आप इसका इस्तेमाल पूरे शरीर को स्क्रब करने के लिए कर सकते हैं।
इस Aroma Magic Mineral Glow Scrub में लैवेंडर, गुलाब और टी ट्री ऑयल मौजूद है जो इसको ट्रिपल एक्शन क्रीम बनाता है। इस Aroma Magic Mineral Glow Scrub में कॉर्नफ्लावर और बादाम जैसे प्राकृतिक तत्वों का भी इस्तेमाल किया जाता है। जो आपकी त्वचा को हेल्थी रखने में सहायक माना जाता है।
ड्राई स्किन पर स्क्रब कैसे करें? – How to scrub dry skin?
इस Aroma Magic Mineral Glow Scrub का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 दिन कर सकते है। अगर आप इसका इस्तेमाल निरंतर करते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
रूखी त्वचा के लिए स्क्रब कौन सा अच्छा है? – Which scrub is best for dry skin?
Lotus Herbals Apriscrub
Lotus Herbals भी हर्बल स्किन केयर की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं। अगर आपके पास कम बजट में अच्छा Face Scrub प्राप्त करना है तो Lotus Herbals Apriscrub आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
इस Lotus Herbals Apriscrub की बात करे तो अखरोट के छिलके, केटील अल्कोहल, एल्डर फ्लावर के अर्क और ग्लिसरीन जैसे प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बना है। यह Lotus Herbals Apriscrub बिना किसी दुष्प्रभाव के आपके त्वचा पर मौजदु मरे हुए सेल्स को स्किन से बाहर निकाल देता है और आपके फेस को रिजूविनेट कर देता है।
आप इस Lotus Herbals Apriscrub का इस्तेमाल दिन में किसी भी समय कर सकते हैं। यह काफी लाइट है अगर आप दिन में कभी इसका इस्तेमाल 3 से 4 बार भी कर लेते है तो आपकी त्वचा पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा।
Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub
Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub को एक असरदार एक्सफोलिएटर माना जाता है। Neutrogena का यह Daily Scrub आपके त्वचा को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाता है।
आपके चेहरे पर मौजूद ब्लैक हेड को कम कर देती है और आपकी त्वचा को अंदर तक मॉश्चराइज और साफ करने में सफल हो पाती है। Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub में मौजूद छोटे-छोटे बीड्स आपकी त्वचा को निरंतर उपयोग के साथ मुलायम बना सकते हैं।
जैसे आपको इस Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub के नाम से मालूम चल रहा हैं कि आप इस स्क्रब का इस्तेमाल डेली कर सकते है।
Wow Activated Charcoal Face Scrub
अगर आपको अपने त्वचा में छिपी हुई गंदगी को बाहर निकालना है तो आपको इस Wow Activated Charcoal Face Scrub को इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए। यह Wow Activated Charcoal Face Scrub आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट कर त्वचा में निखार लाने के साथ-साथ आपकी त्वचा को सॉफ्ट भी बनाता है।
आप Wow Activated Charcoal Face Scrub का इस्तेमाल दिन में एक बार किसी भी समय कर सकते हैं। अगर आप इस Face Scrub का इस्तेमाल 1 महीने तक करते है आपको ब्लैकहेड, ड्राई स्किन और त्वचा की रंगत तीनों ही कंडीशन में सुधार देखने को मिलता है।
सबसे अच्छा गोरा होने वाला स्क्रब – best dkin whitening scrub
Bella Vita Anti Tan Brightening & Exfoliating Face Glow Scrub
Bella Vita Anti Tan Brightening & Exfoliating Face Glow Scrub में मौजूद charcoal आपके त्वाचा में निखार लाने के लिए सक्षम माना जाता है। साथ ही साथ आपकी त्वचा में जमी गंदगी को साफ करने में भी सक्षम माना जाता है।
Bella Vita Anti Tan Brightening & Exfoliating Face Glow Scrub की बात करे तो यह केसर, पपीता, गुलाब व जैस्मिन जैसे तत्व से मिलकर बना है जो आपकी त्वचा को मुलायम और स्वस्थ रखने में सहायक होता है।
Bella Vita Anti Tan Brightening & Exfoliating Face Glow Scrub को आप दिन से लेकर रात तक किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि आप इस स्क्रब का इस्तेमाल रात के समय करे ऐसे में यह आपके त्वचा को ग्लो करने के साथ आपकी त्वचा में मौजूद टैनिंग को भी कम करती है।
Vaadi herbals Face and Body Scrub
Vaadi जैसा पॉपुलर ब्रांड का भी प्रोडक्ट face scrub की लिस्ट में शामिल है। Vaadi brand ने ब्लैकहेड की समस्या को देखते हुए अपने ब्रांड की तरफ से Vaadi herbals Face and Body Scrub का विकल्प बाजार में रखा हैं। जिन भी लोगो अभी तक इस Vaadi herbals Face and Body Scrub का इस्तेमाल किया है उनके केवल इसके गुणगान ही किए हैं।
इसलिए अगर आप अच्छे बजट में शानदार चीज प्राप्त करना चाहते है तो आप इस विकल्प के लिए सोच सकते हैं। Vaadi Herbals Face and Body Scrub आपको केवल फेस पर स्क्रब करने की सुविधा नहीं देता यह आपको पूरे शरीर पर भी स्क्रब करने की अनुमति प्रदान करता है।
आप इस Vaadi Herbals Face and Body Scrub को दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके त्वचा को स्वस्थ और ग्लो और ब्लैकहेड तीनों ही प्रकार की समस्या से निजात दिलाता हैं।
निष्कर्ष:
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Dry skin ke liye face scrub की लिस्ट प्रदान की है। जिसमे से आप किसी को भी चुन कर अपनी समस्या को कम कर सकते है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हैं। वही अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।
FAQ:
चेहरे पर स्क्रब कितने दिन में करना चाहिए?
सप्ताह में एक या दो बार स्क्रब करना चाहिए।
स्क्रब के बाद क्या लगाना चाहिए?
स्क्रब के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाना चाहिए चाहे वह होममेड हो या बाजार से लिया हुआ अच्छी ब्रांड का फेस पैक आप चुन सकते हो।
फेस स्क्रब कितने मिनट लगाना चाहिए?
फेस स्क्रब आपको 1 से 2 मिनट तक चेहरे पर मसाज करना होता है।