जानें पतले बालों पर कौन सा Hair Cut लगेगा सबसे बेस्ट | Hair Cut For Silky and Thin Hair

Hair Cut For Silky and Thin Hair : लंबे और घने बाल हर लड़की को पसंद आते हैं, लेकिन ज़रूरी तो नहीं। सभी के बाल एक जैसे हों ऐसे में अक्सर लड़कियां उन्हें अलग अलग हेयरकट करवाकर रखना पसंद करती है। लेकिन जब बाल हल्की और पतले हो तो समस्या हो जाती है सही हेर्कट की जो चेहरे के साथ ही आपकी पर्सनैलिटी पर भी जचे क्योंकि चेहरे को सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए बालों का परफेक्ट शेप में होना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं पतले बालों के लिए किस तरह का हेर्कट पर्फेक्ट होना चाहिए।

Face पर सूट करने वाला hair Cut Style

20240127 225747

बालों को कटवाने सैलून जा रही है तो हेयर स्टाइलिश से अपने फेस पर सूट करने वाले hair cut के बारे में मुझे साथियों से हेयर स्टाइल का सैंपल दिखाने को भी कही। जिससे आपको यह आसानी से समझा जाएगा कि हेर्कट आप पर कैसा लगेगा। अगर आप haircut के साथ hair colour भी कराना चाहती है तो स्किन टोन के अनुसार ही चुनें।

Hair Cut के साथ Hair Color

आम तौर पर भारतीय महिलाओं की स्किन टोन पर ब्राइट कलर जचते है। अगर आप चाहती हैं कि आपके पर्फेक्ट हेयर स्टाइल में बदलाव ना हो तो उन्हें हर दो से तीन महीने में ट्रिम करवातें रहें क्योंकि हेयर कट करवाने के कुछ दिन तो ये खूबसूरत लगते हैं लेकिन कुछ दिन बाद इनकी कटिंग खो जाती है। तो अगर आप चाहती हैं की वो आपके बालों की कटिंग सही तरीके से नजर आए तो दो से तीन महीने के अंदर उन्हें सेट करवातें रहें अगर आपके बाल बेहद पतले और हल्के है।

Read Also:

Hair Gajra Style : करवा चौथ में क्लासी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए अपने बालो में ऐसे लगाए गजरा

Winter Hair Care Tips : सर्दियों में झड़ते बालों से है परेशान? अपनाये ये टिप्स 

बालों में तेल लगाने के बाद भूलकर भी ना करें ये काम | The Do’s and Don’ts of Oiling your Hair

Leave a Comment